सम्भल। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में ग्राम पंचायतों की ग्राम पंचायत विकास योजना वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु जिला क्रियान्वयन एवं समन्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में सतत विकास के लक्ष्यों के ऊपर आधारित 9 थीम पर संबंधित विभागों के साथ फ्लैगशिप योजनाओं के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले कार्यों के संबंध में चर्चा की गई। वित्तीय वर्ष 2023-24 में ग्राम पंचायतों को 09 थीमों में से किसी एक थीम पर संकल्प लेते हुए अपनी ग्राम पंचायत को संतृप्त किया जाना है। 9 थीम इस प्रकार है:-
1 गरीबी मुक्त एवं बेहतर आजीविका उन्नत गांव
2 स्वस्थ गांव
3 बाल हितेषी गांव
4 पर्याप्त जलयुक्त गांव
5 स्वच्छ एवं हरित गांव
6 आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव
7 सामाजिक रूप से न्याय संगत एवं सुरक्षित गांव
8 सुशासन वाला गांव
9 महिला हितेषी गांव
उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं की ग्राम पंचायतों में थीम का चयन करते हुए 50 प्रतिशत कार्यों को कार्ययोजना में शामिल करें तथा अन्य 50 प्रतिशत कार्यों में निम्न कार्यों को प्राथमिकता प्रदान की जाए:-
1 स्कूलों में कायाकल्प
2 आंगनबाड़ी में कायाकल्प
3 पोषण किट का वितरण
4 ग्राम पंचायतों में लाइब्रेरी का निर्माण
5 मनरेगा योजना से खेल के मैदान का निर्माण
6 मनरेगा योजना से पशुओं के लिए शेड निर्माण
7 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस का निर्माण
8 वेस्ट स्टेबलाइजेशन पॉन्ड का निर्माण
9 वर्मी कंपोस्ट का निर्माण
10 नाडेप कम्पोस्ट पिट निर्माण
11 समस्त ग्राम पंचायतों में आंतरिक गलियां की शतप्रतिशत इंटरलॉकिंग तथा नालियों का निर्माण।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त खंड विकास अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देश दिए गए हैं कि उक्त अनुसार ग्राम पंचायतों की वार्षिक कार्य योजना तैयार कर दिनांक 30 अप्रैल 2023 तक ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड कराएं।
मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान द्वारा निर्देश दिए गए कि समस्त विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि ग्राम पंचायतों की कार्य योजना में उस विभाग के कार्यों को अवश्य सम्मिलित कर लिया जाए तथा समस्त विभागों के ग्राम स्तरीय कर्मचारी ग्राम सभा की बैठकों में प्रतिभाग करें।
जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष में अब तक जनपद में 19 ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार हो पाई हैं, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि यह कार्य 30 अप्रैल तक शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जाए। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण- फेस 2 के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 23-24 में चयनित 393 ग्रामों की ग्राम स्वच्छता कार्य योजना को भी ग्राम पंचायत विकास योजना में सम्मिलित करने के निर्देश समस्त उपस्थित कर्मचारियों एवं अधिकारियों को दिए गए।
उक्त बैठक में जिला विकास अधिकारी रामाशीष,जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र कुमार गौतम,अधिशासी अभियंता जल निगम महिपाल सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत, जिला परियोजना प्रबंधक एवं जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक