बदायूँ। दिनांक 15 अप्रैल 2023 को होने वाले एकीकृत निक्षय दिवस के संबंध में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज दिनांक 10 अप्रैल 2023 को परशुराम आवासीय विद्यालय नेकपुर बदायूं में छात्रों को टीबी की बीमारी के लक्षणों जैसे 2 सप्ताह या उससे अधिक समय से खांसी का रहना भूख कम लगना वजन कम होना निमित्त बुखार रहना सीने में दर्द का होना रात के समय अधिक पसीना आना एवं बलगम में खून का आना अगर किसी व्यक्ति में यह लक्षण पाए जाते हैं। तो ऐसे व्यक्ति को अपने निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी बलगम की जांच करानी चाहिए। जिससे पता चल सके कि व्यक्ति को टीबी की शिकायत तो नहीं है। ज़िला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर विनेश कुमार ने बताया कि जांच में टीबी निकलने पर व्यक्ति का टीबी का इलाज निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है।नियमित टीबी का उपचार लेने से एवं बीच-बीच में दो बार बलगम की जांच कराने पर व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाता है। तथा वह व्यक्ति खांसते और छीकते समय अपने नाक व मुंह पर सूती कपड़ा लगाकर खांसें एवं छीके जिससे टीबी का बैक्टीरिया वातावरण में ना फेले टीबी की बीमारी वाले व्यक्ति से किसी तरह का भेद–भाव ना करें टीबी के मरीज के साथ खाने से बैठने से साथ रहने से बीमारी नहीं फैलती है।जब टीबी का मरीज खांसते एवम छीकते है। उसी दौरान बैक्टीरिया वातावरण में फैलता है।दूसरे व्यक्ति को संक्रमित करता है।भारत सरकार टीबी के मरीजों का जब तक उसका टीबी का इलाज चलता है।तब तक ₹500 प्रति माह डी बी टी के माध्यम से उसके बैंक खाते में पोषण हेतु पौष्टिक आहार के लिए भेजती है। उत्तर प्रदेश सरकार एवं राज्यपाल महोदय द्वारा सभी टीबी के मरीजों को गोद लेकर उनके इलाज एवं जांच के बाद जो लोग पोषण पोटली के रूप में पोषण हेतु खाने पीने को कुछ उपलब्ध कराना चाहते हैं। वह स्वयंसेवी संस्थाएं सामाजिक व्यक्ति अधिकारी कर्मचारी गण प्रधान या कोई भी व्यक्ति टीबी के मरीजों को गोद ले सकता है। गोष्ठी में परशुराम आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम करण मिश्रा विद्यालय के शिक्षक, डी पी सी श्री आसिफ़ रज़ा,पी पी एम को–ऑर्डिनेटर श्री संदीप राजपूत, लेखाकार श्री विमल पाठक एवं उपस्थित रहे।