सहसवान।बताते चलें की आज नगर के मोहल्ला नसरूल्लागंज निवासी एक बुजुर्ग महिला सितारा पत्नी अशफाक जो कि कैंसर से पीड़ित है आज क्षेत्राधिकारी सी पी सिंह के ऑफिस में आकर उनसे मिलीं और बताया मेरे गले में गांठ है जिसका इलाज बरेली में चल रहा है गरीबी की वजह से लगातार दवा नहीं खापाती पाती हूं मुझे किसी ने खबर पढ़कर बताया कि तुम सहसवान सीओ से मिलो वो गरीबों की बहुत मदद करते हैं इसलिए मैं इस बच्ची के साथ आपके पास आई हू उनकी बात सुनकर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने उस बुजुर्ग महिला गले लगाया और उनकी जो भी दवा बरेली से आनी थी उस दवा के रुपए देकर उनकी मदद की और कहा आप परेशान ना हो जब और भी दवा की जरूरत हो तो आप मुझसे आकर मिल सकती हैं मैं हर संभव आपकी मदद करूंगा पैसे मिलते ही बुजुर्ग महिला की आंखों में खुशी के आंसू आ गए और ढेर सारी दुआएं और शुभकामनाएं दी आपको बता दें पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह आए दिन ऐसे जनसेवा के काम करते रहते हैं उनके इन्हीं कार्यौ की वजह से वो नगर क्या जिला क्या पूरे प्रदेश में चर्चित बने रहते हैं उनके इन कार्यों की चर्चाएं है नगर व गांव में लोगों को करते देखे जा सकते हैं।