सहसवान। यदि आप कोल्ड ड्रिंक खरीद रहे हैं। तो जरा सावधान हो जाइए दुकानदार को रुपए देने से पहले कोल्ड ड्रिंक को जांच लें वह नकली भी हो सकती है। साथ ही गला तर करने के साथ आपकी तबीयत भी खराब कर सकती है। आप सोच रहे होंगे कि ब्रांडेड कंपनियों की कोल्ड ड्रिंक पी रहे हैं। इसमें नकली कैसे हो सकती है। लेकिन यकीन करिए मिलावटखोरों ने ब्रांडेड बोतलों में भी घटिया स्तर का पेय हो सकता है। नगर से लेकर देहात में भी नकली शीतल पेय पदार्थों की बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है। कांच व प्लास्टिक की बोतलों में नकली कोल्डड्रिंक लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रही हैं। लेकिन मिलावट खोर अपनी जेब गर्म करने के लिए इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। वही इसकी सप्लाई बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। वही बता दे गर्मियों की शुरुआत होते ही रंग बिरंगी कुल्फी भी नगर व देहात में बिकने लगी जो दूषित पानी व सैक्रीन से तैयार कर बनाई जा रही है। जिससे छोटे-छोटे बच्चों के खाने से उनके शरीर पर काफी गंभीर बीमारियों का प्रभाव पड़ता नजर आता है।