मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की प्रगति की मंडलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि वृद्धावस्था, पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला एवं विकलांग पेंशन योजना के अन्तर्गत शत प्रतिशत आधार सीडिंग कराकर अधिक से अधिक पात्रों को योजना का लाभ दिलाया जाए

मंडलायुक्त ने आई0जी0आर0एस0 पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समयान्तर्गत निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये

मंडलायुक्त ने राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए अपर जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि पुराने राजस्व वादों के निस्तारण में गति लाई जाए

मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आज विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की प्रगति की मंडलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में हुई सम्पन्न।
मण्डलायुक्त ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद पीलीभीत की प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 31 मार्च, 2023 तक लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत ग्रामों में टैप कनेक्शन कराए जाने के निर्देश जल निगम को दिए। उन्होंने निराश्रित गोवंश संरक्षण की समीक्षा में पाया की जनपद पीलीभीत में 838 निराश्रित गोवंश संरक्षित किया जाना अवशेष है, बरेली, बदायूं एवं शाहजहांपुर में निराश्रित गोवंश को संरक्षित कर लिया गया है। उन्होंने जनपद पीलीभीत को अवशेष निराश्रित गोवंश को 31 मार्च, 2023 तक संरक्षित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान गोल्डन कार्ड की समीक्षा करते हुए जनपद में पंचायत सहायकों/आशाओं को लक्ष्य निर्धारित कर अधिक से अधिक से लोगों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाए। 
मंडलायुक्त ने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि गन्ना कृषकों का चालू वित्तीय वर्ष का गन्ना भुगतान 14 दिन के अन्दर करा दिया जाए। उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर को समस्त सुविधाओं/उपकरणों सहित क्रियाशील रखे जाने के निर्देश दिए ताकि जन उपयोगी स्वास्थ्य केन्द्रों का अधिक से अधिक लोगों को लाभ प्राप्त हो सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत कैम्प लगाकर अधिक से अधिक बच्चों की स्क्रीनिंग कराया जाएं तथा चिन्हित जन्मजात दोषों से ग्रस्त बच्चों को उपचार कराकर दोष मुक्त कराया जाए ताकि योजनाओं से लाभान्वित कर बच्चों का जीवन सरल बनाया जा सकें। उन्होंने समस्त मंडल स्तर अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभार्थीपरक योजनाओं को 31 मार्च, 2023 तक शतप्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करते हुए पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराये। उन्होंने जनपद बरेली के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अपूर्ण एवं जर्जर हालात की स्थित में हैंडओवर कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित कार्यदायी संस्था व ठेकेदार पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक बालिकाओं के आवेदन स्वास्थ्य विभाग का सहयोग लेते हुए बालिकाओं का आवेदन कराया जाएं ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सकें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृद्धावस्था, पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला एवं विकलांग, विधवा पेंशन योजना के अन्तर्गत शत प्रतिशत आधार सीडिंग कराकर अधिक से अधिक पात्रों को योजना का लाभ दिलाया जाए। उन्होंने आई0जी0आर0एस0 पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समयान्तर्गत निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। 


मंडलायुक्त ने राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए अपर जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि पुराने राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी से गति लाई जाए। कर-करेत्तर राजस्व संग्रह के अन्तर्गत वाणिज्य कर, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, विद्युत देयों व विविध देयों की वसूली में जनपद शाहजहांपुर व पीलीभीत का लक्ष्य के सापेक्ष कम है, जिसे 31 मार्च, 2023 पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने जनपद बदायूं की नगर निकायों की वसूली की प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि अपर जिलाधिकारी प्रशासन ई0ओ0 के साथ बैठक कर सप्ताह में वसूली की समीक्षा करें। 

बैठक में जिलाधिकारी बरेली शिवाकान्त द्विवेदी, जिलाधिकारी बदायूँ मनोज कुमार, जिलाधिकारी शाहजहाँपुर उमेश प्रताप सिंह, अपर आयुक्त (प्रशासन) अरूण कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त प्रदीप कुमार, मुख्य विकास अधिकारी, बरेली, बदायूँ, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, समस्त अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहित अन्य संबंधित विभाग के मंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।