सहसवान।बताते चलें की सहसवान पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह राह चलते गरीबों की कब मदद करते हैं।किसी को एहसास भी नहीं होता इसीलिए वह नगर में गांव में चर्चा का विषय बने रहते हैं।आपको बता दें जैसे त्यौहारों पर गरीब बेबस असहाय महिलाओं को साड़ियां बांटना हो या कछला धर्मशाला में जाकर महिलाओं और बुजुर्गों को साड़ियां धोती कुर्ता बांटना हो ऐसे अनेक कार्य वह करते रहते हैं इसी तरह कल जब वह फुट पेट्रोलिंग कर रहे थे।मोहल्ला पट्टी यकीन मोहम्मद चौराहे पर एक बुजुर्ग दंपत्ति सब्जी बेचने का कार्य करते हैं।उन्होंने देखा थोड़ी सी सब्जी रखे हुए खामोश बैठे थे उन पर देखा न गया और उनके पास जाकर पूछा कैसे हो और जब उन्होंने अपनी मजबूरी बताई तो तुरंत ही उन्होंने उन बुजुर्ग दंपत्ति को ₹2000 की मदद की और कहा कि आप परेशान ना हो आगे भी कोई जरूरत और परेशानी हो तो मुझसे मेरे ऑफिस में आकर मिल सकते हैं मैं आपकी हर संभव मदद करूंगा। उनसे मदद पाकर बुजुर्ग दंपत्ति ने उन्हें ढेरों दुआएं दी। उनके इस कार्य को देखकर लोग भी उनकी प्रशंसा करते नहीं थकते लोगों का कहना है ऐसे अधिकारी बहुत कम ही देखने को मिलते हैं जो राह चलते गरीब लोगों की मदद करते हो सीओ सीपी सिंह की ऐसे गरीबों की मदद करना उनकी आदत बन गई है।
रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद