बदायूंँ सहसवान बताते चलें कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा शिक्षक संगठन में हर तहसील पर तहसील प्रभारी चयनित किए हैं | इस क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर ब्लॉक सहसवान के शिक्षक इकबाल अहमद को तहसील सहसवान का प्रभारी बनाया है | ब्लॉक सहसवान के अध्यक्ष अशोक कुमार और मंत्री राजेन्द्र कुमार गुलाटी की मौजूदगी में नगर पालिका सहसवान के विद्यालय में बड़ी संख्या में शिक्षकों ने इकबाल अहमद का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया, मिष्ठान वितरण किया |
इकबाल अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि अध्यापकों का शोषण और अपमान किसी भी हाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा | कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक के वरिष्ठतम शिक्षक आफताब अहमद ने की संचालन राजेन्द्र कुमार गुलाटी और उपस्थित सभी शिक्षकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए | इस अवसर पर नरेशपाल, विजय सिंह,हरिओम कुमार, रावेश यादव,सुभाष बाबू, फहीम अहमद, शोइब अहमद, इस्लाम खान, श्याम कुमार, नीलम रेंडर, पंकज माहेश्वरी,इकबाल सलीम,देवकी नंदन,अभिषेक वर्मा,राजेश कुमार,शैलेंद्र सिंह, दुर्वेन्द्र सिंह मौजूद रहे तथा अजयपाल, सुनील माथुर, अनीता राजपूत,आदि शिक्षक साथियों ने इकबाल अहमद को बधाई दी |
सहसवान से सैयद तुफैल अहमद की रिपोर्ट