सहसवान। नहीं थम रहा योगी सरकार में भी दबंग भू माफियाओं का अवैध कब्जा करना।
मामला सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला वरन निवासी प्रेमपाल, दुर्गपाल, मेघसिंह, नेम सिंह, रामवीर, हाकिम सिंह, हरिकिशन,पूरन, रामकुमार, बच्चू सिंह, लाल सहाय, जयपाल, ने गांव के ही दबंग भूमाफियाओं श्यामलाल,फौजदार,कुंवर पाल, सत्यवीर, दुर्गपाल, मोरपाल, गजराज, इन लोगों पर गाटा संख्या 320/5 गाटा संख्या 320/2 गाटा संख्या 320/3 स्थित ग्राम के संक्रमणीय भूमि धर एवं काविज आराजी हैं। जिस पर गांव के ही कुछ दबंग लोगों द्वारा लेखपाल से मिलीभगत कर अवैध कब्जा करने पर पूरी तरह उतारू है। जिसकी शिकायत आज गांव के ही इन लोगों ने तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर की है।
प्रार्थीओ ने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव के भूमाफिया लोग लेखपाल की मिलीभगत से हमारी भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। जिसकी शिकायत प्रार्थीओ ने आज तहसील समाधान दिवस में भू माफियाओं के खिलाफ शिकायत की है। वही प्रार्थी ओं ने बताया समाधान दिवस में शिकायत के दौरान बाहर बैठे राजस्व कर्मचारियों द्वारा हमारे लिए कोई रसीद नहीं दी गई ऐसा मामला कोई नया नहीं है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले उजागर हुए हैं। जो राजस्व कर्मचारियों द्वारा तहसील समाधान में जनसुनवाई के दौरान लोगों को रसीदें नहीं दी जाती है।