इस्लामनगर। पुलिस ने आठ माह बाद एक गुमशुदा किशोर को खोजने के बाद उसके परिजनों से मिलवाया। किशोर के मिलते ही परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह पुलिस को दुआएं देते हुए किशोर को अपने घर ले गए।थाना इस्लामनगर के भवीपुर निवासी चिरागमसी पुत्र डोरीलाल के नातिन रोहित कुमार पुत्र राकेश दिनांक पांच जून 2022 को लापता हो गया था परिजन सभी जगह खोजबीन करके परेशान हो गए। उसके बाद परिजनों ने उसकी गुम हो जाने की तहरीर थाने में तहरीर देकर लापता किशोर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। तहरीर के आधार पर पुलिस किशोर की तलाश करने में जुट गई। आठ माह तक पुलिस को लापता किशोर का कोई पता नहीं चल सका पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी रही उसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी बिल्सी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल सिंह के द्वारा टीम गठित करते हुये एंव अथक प्रयास के वाद दिनांक 12 जनवरी 2023 को गुमशुदा रोहित कुमार पुत्र राकेश को दिल्ली के विकाश पूरी से सहकुशल बरामद कर लिया एंव गुमशुदा रोहित को उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया। जिस से गुमशुदा के परिजनो व जनता के लोगो द्वारा पुलिस की भूरी प्रशंसा की जा रही है। तथा उपरोक्त गुमशुदा की सहकुशल बरामदगी पर उपजिलाधिकारी बिल्सी एंव क्षेत्राधिकारी बिल्सी द्वारा बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुरूष्कृत किया गया गुमशुदा को बरामद करने वाली पुलिस टीम ऋषिपाल सिंह, तिलकराम,जाहिद हुसैन राजकुमार शामिल रहे।