बदायूं। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय शिविर इलाहाबाद के लिए आज शाम बदायूं रेलवे स्टेशन से एक बड़ा जत्था को रवाना करते हुए भारतीय किसान यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना जिला अध्यक्ष रामाशंकर शंखधार जिला प्रवक्ता नरेंद्र कुमार सक्सेना मोहनलाल मौर्य के नेतृत्व में रवाना किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में हरी टोपी धारी व कार्यकर्ता इलाहाबाद के लिए रवाना हो गए इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामा शंकर शंखधार ने कहा इलाहाबाद में पांच दिवसीय राष्ट्रीय शिविर में देश भर की भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी पहुंचेंगे बदायूं से पहला जत्था रवाना कर दिया गया है एक जत्था कल चंदौसी से रवाना किया जाएगा युवा जिलाध्यक्ष अमरपाल सिंह के नेतृत्व में रवाना किया जाएगा।भारतीय किसान यूनियन मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना क्या कहते हैजिले के कई मुद्दों के लिए प्रमुखता से इलाहाबाद की चिंतन शिविर में उठाया जाएगा उन्होंने कहा नए जिलाधिकारी काफी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।एक साल से पुराने आंदोलनों पर जो ध्यान नहीं दिया गया है सत्यता के साथ भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय किसान यूनियन पीछे कदम नहीं उठाएगी गरीबों के साथ अन्याय तथा उनके शोषण के खिलाफ जंग को जारी रखा जाएगा उन्होंने कहा हम भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते रहे और उठाते रहेंगे। जिन समस्याओं का निराकरण बदायूं से नहीं होगा उन्हें राष्ट्रीय शिविर में प्रमुखता से उठाएंगे।भारतीय किसान यूनियन मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने किसानों की समस्या बताईजिस तरह किसानों पर प्रदेश सरकार जुल्म कर रही है बैंकों को कर्ज को लेकर बिजली की आरसी काटकर किसानों को जेल में डाला जा रहा है यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा के धन्ना सेठों का 10 लाख हजार करोड़ का करजापट्टी खाते में डाल दिया जाता है तो पूरे देश का किसान का कर्जा सिर्फ 68000 हजार करोड़ है फिर किसानों का इतना कर्जा बट्टे खाते में क्यों नहीं डाला था सरकार की मंशा किसानों के प्रति अच्छी नहीं है कर्जा माफी को लेकर आंदोलन छेड़ा जाएगा और लेकर एक बड़ी रणनीति बनाकर जिले में बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिस तरह बैंकों द्वारा एकमुश्त योजना भी हर बैंक की अलग-अलग हैं एकमुश्त योजना में भी किसानों को ठगा जा रहा है उन्होंने कहा जिलाध्यक्ष रामाशंकर शंखधार द्वारा बैंकों को कई बार ज्ञापन दिए गए हैं। जिस तरह एकमुश्त योजना में लोक अदालत में सिर्फ किसानों के लिए धोखा दिया जा रहा है। उनकी कर्जे को कोई भी राहत नहीं मिलती बल्कि किसानों के लिए ठगा जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने कहा बैंकों की लड़ाई कर्जा माफी को लेकर लड़ाई अब सड़कों पर लड़ी जाएगी इसके लिए जिले के लोग तैयार रहें इस अवसर पर जिले की प्रवक्ता वाह जिला प्रमुख महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना ने कहा भारतीय किसान यूनियन इलाहाबाद में किसानों को कर्जा माफी लेकर प्रस्ताव के लिए रखेगी माननीय प्रधानमंत्री जी ने कर्जा माफी वायदा किया उस पर यू टर्न लेकर यह कहा जा रहा है कि किसानों का कर्जा माफ नहीं हो सकता यह सरासर अन्याय है जिले की कई समस्याओं के लिए प्रमुखता से उठाया जाएगा बदायूं रेलवे स्टेशन पर आज भारी संख्या में किसान इलाहाबाद के लिए रवाना हुए।