बदायूं। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में एनएचएम सभागार में शनिवार को मीडिया वर्कशाॅप का आयोजित किया गया तथा जानकारी दी गई कि मीजिल्स रूबेला के इलीमिनेशन को ध्यान में रखते हुए 0 से 5 वर्ष के बच्चों को एमआर की 02 डोज के द्वारा शत-प्रतिशत आच्छादित किया जाना है। इसके लिए  07 दिसम्बर 2022 से आशा कार्यकत्री के द्वारा एमआर वैक्सीन से छूटे हुए बच्चों का सर्वे किया गया है। यदि किसी बच्चे को एक डोज अथवा दोनों डोज छूटी हैं, ऐसे बच्चों की सूची आशा के द्वारा तैयार की गयी हैं। माह जनवरी, फरवरी व मार्च 2023 में विशेष टीकाकरण पखवाड़ा सत्र छूटे हुए बच्चों के लिए आयोजित किये जायेगे। एमआर 1 से छूटे हुए बच्चों की संख्या 13000 व एमआर 2 से छूटे हुए बच्चों की संख्या 23000 है। एमआर की दो डोज 5 वर्ष के सभी बच्चों के लगने से मीजिल्स रूबेला बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। यह 5 वर्ष से नीचे होने वाले बच्चों में जानलेवा साबित होती है। इस बीमारी के पश्चात बच्चों में डायरिया व निमोनिया जैसे कम्प्लीकेशन हो जाते हैं। जिस कारण बच्चों की मृत्यु भी हो सकती है। इसलिए सभी अभिभावकों से निवेदन है कि यदि आपके बच्चों की आयु 5 वर्ष के भीतर तथा उनको एम0आर0 की दो खुराक नहीं लगी हैं तो आप अपने निकटवर्ती सामु0/प्रा0स्वा0 केन्द्र/नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र/जिला पुरूष/महिला चिकित्सालय में लगवा सकते हैं।  15 जनवरी 2023 से जिला पुरूष व महिला चिकित्सालय में सप्ताह में 7 दिनों रविवार सहित ओपीडी के संचालन के समय नियमित टीकाकरण सत्र संचालित होगें तथा नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र पर रविवार को छोड़कर 6 दिवस सत्र आयोजित किये जायेगें।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini