बिसौली। नगर में पधारे उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों के उत्पीड़न को लेकर संगठन चुप बैठने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का सपना ’एक देश एक कानून’ का है जबकि जीएसटी के नाम पर ही व्यापारी दो विभागों के पाट में फंसकर बेवजह उत्पीड़न का शिकार हो रहा है।उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी को लेकर जब तीन साल में असंख्य संशोधन किए जा चुके हैं तो व्यापारियों का आखिर क्या दोष है। उन्होंने कहा कि जीएसटी में सरलीकरण कर दिया जाए तो सरकार को दो लाख करोड़ राजस्व प्राप्त होने लगेगा। टैक्स को लेकर केन्द्र और राज्य सरकार में ही सामंजस्य दिखाई नहीं देता। बीते दिनों जीएसटी विभाग के छापों को लेकर श्री अग्रवाल ने कहा कि उसमें सरकार की कोई कमी नहीं थी बल्कि भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से व्यापारी परेशान हुए थे। श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मिलकर व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए समय मांगा है। उनसे मिलकर जल्द ही जीएसटी समेत कई मुद्दों पर बात की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ने साप्ताहिक बंदी को लेकर किए गए सवाल को लेकर कहा कि केन्द्र सरकार को इसके लिए एक कानून लाना चाहिए और इस कानून में आनलाईन शापिंग पर भी पाबंदी लगाई जाना जरूरी है। इसके अलावा श्री अग्रवाल ने बाईपास व मंडी समिति के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने की बात कही। इस दौरान नगर अध्यक्ष कृष्ण अवतार शर्मा, धर्मेन्द्र वार्ष्णेय, विनय गर्ग, घनश्यामदास गुप्ता, नरेन्द्र दिवाकर, पुलकित वार्ष्णेय, पीयूष मुरारी, गोपालकृष्ण, अमित अग्रवाल, नत्थूलाल मिश्रा, आनंद गुप्ता, शिवम शंखधार, केपी मौर्य, सुनील शर्मा, अनुज वार्ष्णेय, दीपक मिश्रा, डा0 गुंजन वार्ष्णेय, शक्ति शंखधार आदि व्यापारी भी मौजूद रहे।