कायाकल्प योजना अंतर्गत विद्यालयों में बाउंड्री वॉल शौचालय, रनिंग वाटर, रैंप आदि समस्त पैरामीटर्स पर कराए जा रहे कार्य गुणवत्ता पूर्वक एवं समय से पूर्ण कराए जाएं-डीएम

बीएसए को निर्देश कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जो कमियां हैं उनकी लिस्टिंग कर अवगत कराएं

डीएम ने किया कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के कैलेंडर का विमोचन

अच्छे वातावरण में बच्चों को दी जाए शिक्षा :डीएम

मध्यान्ह भोजन मैन्यु के अनुसार ही बनाया जाए-डीएम

117 विद्यालयों के ऊपर से से गुजर रही विद्युत लाइन को तत्काल शिफ्ट कराया जाए -डीएम

जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश शर्मा, जिला विकास अधिकारी राम सागर यादव, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सहित खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं सम्बंधित अधिकारियों के साथ जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में ली


कायाकल्प योजना अंतर्गत विद्यालयों में बाउंड्री वॉल शौचालय, रनिंग वाटर, रैंप आदि समस्त पैरामीटर्स पर कराए जा रहे कार्य गुणवत्ता पूर्वक एवं समय से पूर्ण कराए जाएं। बैठक में डीएम ने पाया कि 117 विद्यालयों के ऊपर से विद्युत लाइन गुजर रही है डीएम ने निर्देश दिए कि विद्युत विभाग द्वारा इसको शिफ्ट कराने की कार्रवाई की जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि पीएमश्री योजना अंतर्गत विद्यालयों में चिन्हित कर कार्य कराए जाएं। इन कार्यों की गुणवत्ता एवं मानक का विशेष ध्यान रखा जाए। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में निर्माणाधीन भवनों के कार्य को समय से पूर्ण कराए जाए भवन को हैंड ओवर करने से पहले सुनिश्चित करें कि भवन का निर्माण कार्य पूर्ण रूप से पूर्ण हो चुका हो। डीएम ने बीएसए को निर्देश दिए कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जो कमियां हैं उनकी लिस्टिंग कर अवगत कराएं जिससे उनकी व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जा सके, यह विद्यालय जिला स्तरीय अधिकारियों को गोद दिलाए जाएं। बच्चों को पढ़ने के लिए अच्छा वातावरण उपलब्ध कराना है। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन मैन्यु के अनुसार ही बनाया जाए। मध्यान भोजन की ओवर रिपोर्टिंग ना की जाए। शासन द्वारा जारी शारदा एवं निपुण भारत मिशन ऐप पर नियमित रूप से कार्रवाई होती रहे। विद्यालय में जाने वाली कंपोजिट ग्रांट से कराए गए कार्यों का टीम द्वारा प्रत्येक विकासखंड के 10-10 विद्यालयों में जांच कराई जाए। बाढ़ में जिन विद्यालयों की बिल्डिंग प्रभावित हो गई है ऐसे विद्यालयों के लिए जमीन का चिन्हित कर कार्रवाई करें। डीएम ने निर्देश दिए कि स्वेटर जूता मोजा आदि खरीदने के लिए जिन बच्चों के अभिभावकों तक धनराशि नहीं पहुंची है उनके खाते में धनराशि भेजने की कार्रवाई त्वरित रूप से की जाए। जिन अभिभावकों के खाते में धनराशि पहुंच चुकी है उनसे खरीदारी कराना सुनिश्चित किया जाए। अंत में डीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के कैलेंडर का विमोचन किया। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा एवं जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।