ओवर रेटिंग, कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर होगी कड़ी कार्रवाही : डीएम
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने खरखोली खुर्द स्थित प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का औचक निरीक्षण किया
जिलाधिकारी ने अलापुर स्थित 100 क्षमता वाले कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया औचक निरीक्षण,
जिलाधिकरी ने राजकीय मेडिकल कालेज एवं जिला अस्पताल में कोविड से निपटने के लिए आइसोलेट, क्वॉरेंटाइन सहित सामान्य वार्डो का किया निरीक्षण
जिलाधिकरी ने शासन के निर्देश के क्रम में ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर‘ अभियान के अंतर्गत विकासखंड उझानी के ग्राम संजरपुर में जन चौपाल का फीता काटकर शुभारम्भ किया
गौवंशों की देख-रेख में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाईः डीएम
बोले जिलाधिकरी शिकायतों को अच्छे ढंग से परीक्षण कर शिकायतकर्ता से बात कर समयबद्ध तरीके से करे निस्तारण
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने खरखोली खुर्द स्थित प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र का औचक निरीक्षण किया। केंद्र पर कृषक यूरिया की खरीद कर रहे थे। उन्होंने कृषक से वार्ता कर यूरिया का निर्धारित मूल्य 266.50 रूपए प्रति बोरी आसानी से मिलना आदि के बारे में जानकारी ली।जिलाधिकरी ने दुकानदार विवेक शर्मा को निर्देश दिए कि ओवर रेटिंग एवं कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए। किसानों को टोकन के माध्यम से नंबर आने पर यूरिया की बिक्री की जाए। कृषकों को यूरिया के अलावा अतिरिक्त जो वह नहीं लेना चाहते हैं उन्हें जबरदस्ती न दिया जाए।जिलाधिकरी ने कहा कि जनपद के समस्त उर्वरक विक्रेताओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी दुकानदार द्वारा ओवर रेटिंग, कालाबाजारी आदि की शिकायतें मिली तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
विद्यालय की समस्त व्यवस्थाएं रहें चाक-चौबंदः.DM-
रविवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार ने अलापुर स्थित 100 क्षमता वाले कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में साफ सफाई ठीक न होने पर तथा बच्चों की बेड चादर गंदी, समय से धुलाई न होने सहित आदि अवस्थाएं मिलने पर डीएम ने कड़ा असंतोष व्यक्त किया। उन्होने वार्डेन शशि रानी को निर्देश दिए कि बच्चों को पर्याप्त आवश्यक दवाइयां रजाई, गद्दे, जूते चप्पल आदि व्यवस्थाएं ठीक रहनी चाहिए। उन्होने बच्चों को मिलने वाला भोजन की गुणवत्ता को देखा। सीसीटीवी कैमरे सही से सक्रिय रहे। अग्नि नियंत्रण यंत्र की भी वैधता को चेक किया। छुट्टी पर गए बच्चों के माता-पिता से डीएम ने स्वयं फोन से वार्ता कर बच्चे के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने वार्डेन को कड़े निर्देश दिए कि सारी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द सही कराए।
विद्यालय में छात्रावास में फर्नीचर ठीक कराया जाए। डीएम ने पंजिकाओं को निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बच्चों को समय से पढ़ाएं। बच्चों की स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सुरक्षा आदि पर विशेष ध्यान दिया जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि विद्यालय की व्यवस्थाएं सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहनी चाहिए। बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए।
डीएम ने राजकीय मेडीकल कालेज एवं जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
जिलाधिकरी मनोज कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय के साथ राजकीय मेडिकल कालेज एवं जिला अस्पताल में कोविड से निपटने के लिए आइसोलेट, क्वॉरेंटाइन सहित सामान्य वार्डो का निरीक्षण किया। आइसोलेट एवं क्वॉरेंटाइन वार्ड में बेड एवं वेंटिलेटर की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होने मेडीकल कालेज के प्रशासन को निर्देश दिए कि भविष्य में कोविड की स्थिति बढ़ती है तो उससे निपटने के लिए सारी व्यवस्थाएं पहले से ही चाक चौबंद कर ली जाए। मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य की स्थिति अभी अपूर्ण होने पर डीएम ने कार्यदायी संस्था एवं मेडिकल काजेज प्रशासन से अपूर्ण निर्माण कार्य दूर कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में गंदगी, साफ-सफाई, बाहर से दवाएं लिखने पर, बेडशीट, कम्बल समय से न बदलने पर कडी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मरीजों से चिकित्सीय, खाने-पान आदि व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली तो एक मरीज के तीमारदार ने बताया कि डॉ0 यशवीर द्वारा बाहर से दवाई लिखी जाती है तो डीएम असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सारी दवाईयां शासन द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है तो बाहर से दवाई क्यों लिखी जा रही है इसके प्रति जवाब उपलब्ध कराया जाए। उन्होने निर्देश दिए कि बेडशीट एवं कंबल नियमित बदले रहे।
जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के परिसर में ही कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा निर्माणाधीन नवीन छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होने निर्माणाधीन छात्रावास में पीला ईंट एवं घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। डीएम ने निर्देश दिए कि इस छात्रावास की टेक्निकल कमेटी से जांच कराई जाए, जिससे निर्माण गुणवत्ता का पता चल सके। निर्माण कार्य घटिया सामग्री से नही होना चाहिए।
उन्होंने मेडिकल प्रशासन की कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सारी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द चाक-चौबंद की जाए। राजकीय मेडिकल कॉलेज के दो एवं जिला अस्पताल में एक ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति का जायजा लिया तो एक हजार प्रति मिनट क्षमता का चलता मिला। उन्होने ऑक्सीजन सप्लाई एवं उपयोग के बारे में भी जानकारी ली। बाहर से आने वाले लोगों के कोविड टेस्ट के लिए हेल्पडेस्क सक्रिय की जाए। उन्होंने जिला अस्पताल में निरीक्षण करते हुए सीएमएस डॉ0 विजय बहादुर राम को निर्देश दिया कि रेन बसेरे में चारपाई, चादर आदि व्यवस्थाएं रहे। अलाव जलाने की व्यवस्था नियमित चलती रहे। रैन बसेरे में रहने वाले व्यक्तियों के लिए रजिस्टर मेंटेन किया जाए।
सर्वे कर सभी पात्रों को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित अवश्य किया जाए : डीएम
शासन के निर्देश के क्रम में ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर‘ अभियान के अंतर्गत विकासखंड उझानी के ग्राम संजरपुर बालजीत में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, एसपी सिटी एके श्रीवास्ताव एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जन चौपाल का फीता काटकर मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वालित, माल्यापर्ण एवं पुष्प आर्पित कर शुभारम्भ किया। डीएम ने स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डीएम ने समस्त अधिकरियों के साथ जन चौपाल में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन कर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की और बच्चों को अन्नप्रास कराया तथा खरीददारी भी की। उन्होनें जन चौपाल में जनता की समस्याओं को सुनते हुए गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के निर्देश दिए। ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर 19 से 25 दिसंबर 2022 तक मनाया जा रहा है। जन चौपाल में डीएम ने विभिन्न योजनाओं के स्वीकृत पत्र लाभार्थियों को वितरित किए। जन चौपाल में शिकायतें को सुनते हुए मौके पर ही निस्तारण किया गया। जन चौपाल में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी गयी।
डीएम ने कहा कि इस अभिययान का उद्देश्य है कि लाभार्थियों को सीधे योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होनें कहा कि सभी योजनाओं का पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में पहुंचा है, जिसके स्वीकृत पत्र भी वितरित किए गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्वे कर सभी पात्र लाभार्थियों को शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित अवश्य किया जाए। योजनाओं का लाभ पाने के लिए सभी लोग समय से आवेदन अवश्य करें। सुशासन सप्ताह तभी सफल होगा जब पात्रों तक योजना का लाभ पहुंचेगा। सभी लोग सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करें। प्रशासन आपकी सहायता सुविधा के लिए है। सभी लोग जागरूक नागरिक होने का फर्ज निभाएं। डीएम ने ग्राम वासियों से अपील की कि ग्राम सभा की संपत्ति एवं सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं। उन्होंने सभी को संकल्प दिलाया कि अच्छा कार्य करेंगे और अच्छा नागरिक होने का फर्ज निभाएंगे।
शिकायतों को अच्छे ढंग से परीक्षण कर समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाएः डीएम
शासन के निर्देश के क्रम में ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर‘ अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक सेवा वितरण, शिकायत निवारण आदि के क्षेत्रों में की गई कार्यवाहियों के संबंध में गुड गवर्नेन्स के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में वृहद कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों को अच्छे ढंग से परीक्षण कर शिकायतकर्ता से बात कर समयबद्ध तरीके से निस्तारण करें। कार्यो में संवेदनशीनलता, सामने वाले व्यक्ति के प्रति अच्छा भाव होना चाहिए। उन्होने कहा कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया Oकि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण शिकायतकर्ता का पक्ष सुनने के उपरान्त ही किया जाए। ग्रामीण अंचल क्षेत्रों की बहुत ऐसी समस्याऐं होती हैं जो कि हम लोगों तक पहुंच नही पाती हैं। इस तरह की समस्याओं का समाधान समय से न होने के कारण स्थानीय लोगों को लम्बे समय तक समस्याओं का सामना करना पड़ता है और विकास अवरूद्व होता है। ग्रामीण क्षेत्रों की छोटी से छोटी समस्याओं का प्राथमिकता के तौर पर निस्तारण हेतु सुशासन सप्ताह दिनांक 19.12.2022 से 25.12.2022 तक मनाया जा रहा है। जिसमें जनपद, तहसील, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी गांव-गांव पहुंचकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण कर तथा शासन द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का छूटे एवं पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करेंगे। सुशासन का अंतिम और असली उद्देश्य यह है कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जनपद के सबसे दूरस्थ गांव में रहने वाले हर एक नागरिक तक पहुंचना चाहिए, जिससे अंतिम कतार में खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हो सके और सुशासन के माध्यम से वांछित परिणाम प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण उत्थान की परिकल्पना जमीनी स्तर पर वास्तविक विकास का आकलन करने के लिए एक परिणाम-आधारित दृष्टिकोण पर बल देती है। 19 दिसंबर से 25 दिसंबर, 2022 तक सुशासन सप्ताह-प्रशासन गॉव की ओर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से दूरस्थ गाँव के लोगों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करते हुए योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के सतत विकास के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए, योजनाओं को वास्तविक रूप से निचले स्तर पर रहने वाले लोगों की जरूरतों और इच्छाओं को ध्यान में रखना चाहिए और एक पारदर्शी, प्रभावी और जवाबदेह तरीके से नवीनतम तकनीकी साधनों के माध्यम से लागू किया जाना चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित कर कहा कि ‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर‘ अभियान का मुख्य उददेश्य लोगों के प्रति अच्छा व्यवहार, सौपें गये दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करने एवं आम जनमानस की प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से करना है। कार्यशाला में निम्न विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गयाः-
01 राजस्व विभाग –11 ग्राम्य विकास विभाग
02 पुलिस विभाग –12 पशुपालन विभाग
03 ऊर्जा विभाग –13 उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड
04 कृशि विभाग –14 महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग
05 खाद्य एवं औशधि विभाग –15 माध्यमिक षिक्षा विभाग
06 खाद्य एवं रसद विभाग –16 आबकारी विभाग
07 खाद्य सुरक्षा एवं औशधि अनुभाग –17 श्रम विभाग
08 चिकित्सा स्वास्थ्य एवं प0क0 विभाग –18 समाज कल्याण विभाग
09 दिव्यांग जन सषक्तिकरण विभाग –19 पंचायती राज विभाग
10 नगरीय विकास विभाग –20 परिवहन विभाग
।
गौवंशों की देख-रेख में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाईः डीएम
डीएम ने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 5635 अवशेष निराश्रित गोवंशो को जल्द से जल्द संरक्षित करें। सभी को बचाव के लिए शेड चारा, पानी, भूसा आदि की पूर्ण व्यवस्था हो। बृहद गौ-संरक्षण केंद्र कादरचौक एवं नूरपुर पिनौनी को पूर्ण करा कर, उसमें गोवंश संरक्षित किए जाए। गौशालाओं की मनरेगा से फेंसिंग का कार्य कराया जाये कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 निरंकार सिंह से साथ निराश्रित गौवंशो को संरक्षित किए जाने, संचालित गौशालाओं में गौवंशों को हरा चारा उपलब्ध कराए जाने, निर्माणाधीन चल रहे गौशालाओं का शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने आदि की समीक्षा बैठक समस्त उप जिलाधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी आदि संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित की। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त संचालित गौशालाओं में गोवंशो को हरा चारा उपलब्ध कराया जाए, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि चारागाह की भूमि पर घास अवश्य तैयार की जाए। जहां पर भूमि अभी चिन्हित नहीं हुई है वहां पर शीघ्र कार्यवाही पूर्ण की जाए। समस्त गौशालाओं में गोवंशो को ठंड से बचाने हेतु आवश्यक प्रबंध अवश्य किए जाए।