सहसवान। तहसील क्षेत्र के ब्लाक संसाधन केंद्र दहगवां(जरीफनगर) पर निपुण भारत मिशन के तहत तीन दिवसीय टीएलएम कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का समापन आज खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित शर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यशाला के माध्यम से प्राथमिक कक्षाओं को पढ़ाने वाले शिक्षक टीएलएम के माध्यम से बच्चों के अंदर सीखने की क्षमता का विकास करेंगे। कार्यशाला के समापन अवसर पर संबोधित करते हुये खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित शर्मा ने प्रतिभागी शिक्षकों से कहा कि स्वनिर्मित टीएलएम के माध्यम से शिक्षण रुचिकर सरल व सहज बनाया जा सकता है साथ है साथ ही उन्होंने कहा कि जब शिक्षक प्रशिक्षण के पश्चात विद्यालय में टी एल एम निर्माण करे तब छात्रों का भी सहयोग ले एवं विद्यालय में एक कक्ष को टी एल एम से सुसज्जित कर के तैयार करे । प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दामोदर सिंह , ए आर पी रमेशचन्द्र,मोहसिन ,संजीव सक्सेना,जीवन बाबू कश्यप, धर्मपाल ने कक्षाओं में भाषा और गणित को टीएलएम के माध्यम से सिखाने के गुर बताए गए। इस कार्यशाला में 119 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में संदर्भ दाता के रूप में अमरपाल ,देवेन्द्र,राजीव भटनागर,आदिल ,सुशील अत्री,अंकित मालिक,रोहित तालियान,अमित दुबे,दिनेश सैनी,इसरार अली सभी ने टी एल एम बनाने में शिक्षकों को दक्ष किया। प्रतिभागी के रूप में प्रमुख रूप से ऋषिपाल,आँचल वर्मा,मनीषा,सोनम,सरिता जितेंद्र,गीतिका,अतुल प्रताप,तन्वी,अर्चना,अंजली,रवि,शालिनी,शीतल, मोहित, राखी क्षितिज गुप्ता अश्विनी,आदि उपस्थित रहे।

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini