बदायूं। सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने जिलाधिकारी मनोज कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओपी सिंह की मौजूदगी में देशव्यापी सड़क सुरक्षा अभियान के क्रम में जनपद स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के परिसर में सुरक्षित यातायात के दृष्टिगत जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूली बच्चों, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सुरक्षित यातायात का संकल्प एवं यातायात नियमों का पालन करने सम्बंधी शपथ दिलाई गयी।विधायक ने सभी को शपथ दिलाई कि ‘‘मैं शपथ लेता हूँ कि सड़क पर वाहन चलाने के पहले सभी सुरक्षा सम्बन्धी बातों का ध्यान रखूँगा, यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन कराऊँगा, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनूँगा, कार चलाते समय हमेशा सीटबेल्ट पहनूँगा, कभी भी शराब पीकर वाहन नहीं चलाऊँगा, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करूँगा, मैं हमेशा एम्बुलेन्स और फायर बिग्रेड की गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता दूँगा, सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूँगा।’’ जिसे उपस्थित सभी ने दोहराते हुए सुरक्षित यातायात तथा यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।जिलाधिकारी ने बच्चों से कहा कि अभिभावक तथा बच्चे स्कूल वैन तेज चलाने पर बच्चे तत्काल टोकें। वाहन पर लिखे नंबर पर तत्काल कॉल करें। माता-पिता गलत ढंग से वाहन चलाते हैं, तो उन्हें भी समझाएं। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत उन्होंने जनपदवासियों से अपील है कि यातायात नियमों के पालन की न केवल शपथ लें, बल्कि उसका पालन भी हर हाल में सुनिश्चित करें।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बच्चे जब भी माता-पिता के साथ दो पहिया एवं चार पहिया वाहन पर जाएं तो उन्हें हेलमेट, सीट बेल्ट लगाने के लिए अवश्य समझाएं। इसी क्रम में जनपद के समस्त सरकारी कार्यालयों सहित स्कूलों आदि में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सुरक्षित यातायात एवं यातायात के नियमों का पालन करने सम्बंधित शपथ ली गयी। इस अवसर पर दीपमाला गोयल भी मौजूद रहीं।