कुंवर गांव। सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव यूसुफ नगर ग्राम प्रधान के कारनामे थमने का नाम नही‌ ले रहे हैं । अभी कुछ दिन पहले ग्राम प्रधान ने हैंडपंप मरम्मत के नाम पर 48 हजार रुपए निकाल कर घोटाला कर लिया और हैंडपंपों की मरम्मत नहीं कराई जिसकी ब्लाक स्तर द्वारा जांच चल रही है । हैंडपंप घोटाले की जांच पूरी नहीं हो पाई तब तक ग्राम प्रधान पर खड़ंजे की पुरानी ईंटें घर में डालने का दूसरा आरोप लग गया । जहां ग्रामीणों का कहना है कि सात आठ माह पहले गांव में पप्पू के घर से लेकर असलम के घर तक सीसी रोड डलवाया गया था जहां ग्राम प्रधान ने कुछ हिस्से का खड़ंजा उखड़वा कर सीसी रोड डलवाया था और खड़ंजे से निकाली पुरानी ईंटों को एक जगह एकत्रित करवा दिया जहां ईंटे सात माह तक उसी जगह पर पड़ी रहीं अब ग्राम प्रधान ने ईंटों को तांगे द्वारा उठवाकर अपने घर के अंदर डलवा लिया है।जिन ईंटों को प्रधान के आंगन में खड़ंजा बिछाने का इस्तेमाल किया जाएगा ।जिसका एक वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो रहा जिसमें प्रधान के घर के अंदर कुछ पुरानी ईंटें पड़ी दिखाई दे रही है । ग्रामीणों ने ईंटों की जांच कराने की मांग की है । ग्रामीणों का यह भी कहना है कि ग्राम प्रधानपति अपनी हठधर्मिता के चलते उल्टे-सीधे काम कर रहा है वह लोगों को धमकी देता है कि हमारा कोई कुछ नही‌ं कर सकता ।हमने चुनाव में पैसा खर्च कर किया है ।।इस संबंध में बीडीओ सलारपुर विजयंत कुमार का कहना है कि इस तरह का मामला संज्ञान में नहीं है अगर प्रधान ने ऐसा किया है तो जांच करवा कर कार्यवाही की जायेगी ।