उझानी। नगरपालिका अशर्फी देवी कन्या इंटर कॉलेज में स्काउटिंग कला का अभ्यास कराया गया। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर एवं गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि बालिकाओं की नवीन ऊर्जा देश दुनियां को बदलने की ताकत रखती है। दृढ़ संकल्प शक्ति से घनें जंगलों, बाढ़, भूकंप, तूफानों को चीरते हुए आसमान चूमे रही हैं। श्रेष्ठतम संस्कार और सन्मार्ग भी दिखा है। प्रधानाचार्य वीरू ने कहा कि बालिकाएं विपत्ति में घबराए नहीं चुनौतियों का सामना करें। अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। शिक्षिका प्रेमलता शर्मा, रजनी और मितांशी के मार्गदर्शन में गाइड्स को मीनारें, प्राथमिक चिकित्सा, गांठें, बंधन, झंडी संकेत, कैंप फायर के साथ जीवन जीने की कलाओं का अभ्यास कराया गया। इस मौके पर महक, दीक्षा पाल, इलमा, आलिया, भूमि, स्नेहा, मुस्कान, अनम, मंतशा, जेवा आदि मौजूद रहीं।