बरेली जंक्शन पर टीटीई ने चलती ट्रेन से फौजी को दिया था धक्का , इलाज दौरान मौत

फौजी को गंभीर हालत में मिलिट्री हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती इलाज के दौरान मौत

टीटीई के खिलाफ मुकदमा हुआ था दर्ज, टीटीई फरार चल रहा है

बरेली में एक आर्मी के जबान के साथ हुई अमानवीय घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई ने चलती गाड़ी से आर्मी जवान को धक्का दे दिया जिसके बाद उसके दोनो पैर कट गए और बीती देर रात इस जबान ने जिंदगी की जग हार गया। जवान की मौत के बाद परिजनों में दुख और रोष व्याप्त है । वही एक जबान के साथ हुई इस घटना ने रेलवे प्रशासन को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है । बताया जा रहा है फौजी सोनू सिंह रायफल मैन के पद पर राजरीफ बटालियन में तैनात था और वह अपने बेटे के जन्म होने पर छुट्टी लेकर घर आया था बेटे की खुशियां अपने दिल में संजोय रायफल मैन को नही पता था की एक टीटीई उसको मौत के मुंह में धकेल देगा जब वह छुट्टियां खत्म होने के बाद वापस जा रहा था तभी प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस से उसको वापस जाना था की राजधानी एक्सप्रेस के टीटीई से उसकी किसी बात को लेकर नोंक झोंक हुई थी आरोप है की ट्रेन के टीटीई ने जवान का बैग ट्रेन से फेंक दिया था जिसके बाद सोनू सिंह अपना बैग लेकर दुबारा चलती ट्रेन में चढ़ने लगा इसी बीच टीटीई ने उसको धक्का दे दिया जिसकी वजह से वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसके दोनो पैर कट गए आर्मी अधिकारियों ने तत्काल इलाज के लिए उसको मिलिट्री अस्पताल कैंट में भर्ती कराया जहा सोनू सिंह ने बीती देर रात दम तोड दिया । वही सोनू सिंह की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है सोनू सिंह के भाईयो ने अफसोस जताते हुए कहा की अभी तक आरोपी टीटीई फरार है उसको पकड़ा नही जा सका इसके बाद भी इसको अपने देश की न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है आरोपी को सख्त सजा मिलेगी और उनको न्याय मिलेगा। मृतक सोनू सिंह फौजी के भाई ने का कहना है जब एक आर्मी जवान के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया गया है तो आमजनता के साथ कैसा व्यवहार होता होगा । सोनू 8 भाई-बहन है सोनू भाइयों में दूसरे नंबर का था सोनू सिंह की मौत से पूरा गांव शोक में डूब गया है।