बरेली की कमिश्नर संयुक्ता समद्दर और आईजी रमित शर्मा ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को लगाया फ्लैग पिन

महामहिम को प्रतीक चिन्ह के रूप में पीलीभीत की बांसुरी भी भेंट की

पीलीभीत।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदी बेन पटेल को पीलीभीत में बरेली की कमिश्नर संयुक्ता समद्दर और आईजी बरेली रमित शर्मा ने पुलिस कलर लगाया। राज्यपाल तीन दिन के दौरे पर पीलीभीत में थीं। बुधवार को उनके प्रस्थान से पहले पुलिस लाइन में कमिश्नर संयुक्ता समद्दर ने राज्यपाल को पुलिस कलर (झंडा) लगाया। मंडलायुक्त ने प्रतीक चिन्ह के रूप में उन्हें पीलीभीत की बांसुरी भी भेंट की। बांसुरी को पीलीभीत की विशिष्ट पहचान के रूप में जाना जाता है।
इस दौरान पीलीभीत के डीएम श्री प्रवीण कुमार और एसपी पीलीभीत श्री दिनेश कुमार पी भी मौजूद रहे। राज्यपाल ने प्रदेश के सभी पुलिस कर्मियों को पुलिस झंडा दिवस की शुभकामनाएं दीं।

गौरतलब है कि प्रतिवर्ष 23 नवंबर को यूपी में पुलिस झंडा दिवस मनाया जाता है। यूपी पुलिस प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे उसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरूप 23 नवम्बर, 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री द्वारा पुलिस ध्वज प्रदान किया गया था। आज ही के दिन पीएसी बल को भी ध्वज मिला था। 23 नवंबर 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस कलर व ध्वज प्रदान किया था। इसलिए उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास में 23 नवंबर का दिन विशेष महत्व रखता है।