जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में माह सितंबर के अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शासन के मंशानुरूप महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध अपराधों से संबंधित वादो में शीघ्रता लाते हुए, गवाहों को बुलाकर न्यायालय में वादों को तय करा कर अभियुक्तों को अधिक सजा दिलाई। जाए। उन्होंने महिला अपराधों एवं जनपद के चिंहित माफियाओं के प्रकरणों में अतिशीघ्र विशेष पैरवी कर कठोर से कठोर सजा कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने गौ वध अधिनियम में गेंग चार्ट के साथ संपत्ति का विवरण संलग्न करने हेतु निर्देश दिए गए।
बैठक में माह सितंबर में महिला अपराधों में पॉस्को अधिनियम में छः मामलों में अभियुक्तों को सजा दिलाई गई, दहेज हत्या अधिनियम मामले में एक अभियुक्त को सजा हुई। गैंगस्टर अधिनियम के दो मामलों में सजा हुई। माह सितंबर में 28 अभियुक्तों को गुंडा एक्ट में पाबंद किया गया ।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर डॉ आर.डी. पांडेय, संयुक्त निदेशक अभियोजन अवधेश पांडेय, डीजीसी क्रिमिनल,एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल सहित अन्य अभियोजक एवं शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहे।