मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने आज स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं में घंटाघर का सुंदरीकरण, घंटाघर के पास जिला अस्पताल की सड़क, मेजर रोड फेज 2, रोड नंबर 6, रोड नंबर 10, संजय कम्युनिटी हॉल, संजय कम्युनिटी हाल के निकट तालाब का सौंदर्यीकरण, गांधी उद्यान में बने म्यूजिकल फाउंडेशन, भूल भुलैया, शी लाॅज, रामपुर गार्डन में बने इन्टरल रोड आदि का निरीक्षण किया।

मंडलायुक्त ने घंटाघर के पास रोड के किनारे नाली न बनाए जाने पर व्यक्त की नाराजगी


मंडलायुक्त ने घंटाघर के पास रोड के किनारे नाली न बनाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि शीघ्र नाली बनाई जाए, जिससे पानी का निकास बना रहे। उन्होंने घंटाघर के पास बने शी लाॅज का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि शी लॉज में लाइट आदि की व्यवस्था बनी रहे। इसके उपरांत मंडलायुक्त ने मेजर रोड फेज 2, रोड नंबर 6, चैपुला से चौकी चैराहा तक के पुलिस लाइन के पास सड़क व फुटवाॅक और सड़क को खुदवाकर सड़क की लेयर को देखा,तथा सड़क का शेष कार्य को इसी माह में पूर्ण करने के सम्बंधित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए।  

मंडलायुक्त ने संजय कम्युनिटी हाल तथा तालाब का निरीक्षण किया।

मंडलायुक्त ने संजय कम्युनिटी हाल तथा तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि तालाब में पानी कम होने पर पानी इनता रहे कि नीचे की काई न दिखे,पानी को साफ किए जाने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने अवगत कराया कि तालाब का 99 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है शेष कार्य को पूर्ण करा दिया जाए। मंडलायुक्त ने वहां पर बने स्मार्ट शौचालय का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि पानी, लाइट तथा शौचालय की देखरेख की जाए। उन्होंने पुराने नाले के गंदे पानी को शुद्ध करने वाले एसटीपी प्लांट को भी देखा और निर्देश दिए की एसटीपी प्लांट को शीघ्र चालू किया जाए और चालू के समय दिखाए जाने के निर्देश दिए।

मंडलायुक्त ने गांधी उद्यान में बने म्युजियम फाउंडेशन का निरीक्षण किया

मंडलायुक्त ने गांधी उद्यान में बने म्युजियम फाउंडेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डिजाइनर उपस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि म्युजियम फाउंडेशन स्थल पर बैठने की सीटिंग व्यवस्था व छोटे-छोटे टेबल लगाए जाएं। उन्होंने भूल भुलैया को भी देखा जो चालू हालत में मिला। उन्होंने गांधी उद्यान के पास बने कार पार्किंग का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि इधर-उधर कार खड़ी न हो, पार्किंग स्थल पर ही कार खड़ी की जाए, जिससे आने जाने वालों को दिक्कत न हो।

बियाबानी चैराहे के पास सड़क की गुणवत्ता को किया चेक

मंडलायुक्त ने मेजर रोड फेज 2, रोड नंबर 10 बियाबानी चैराहे के पास सड़क की गुणवत्ता को चेक किया तथा सड़क समतल न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए सड़क को व्यवस्थित ढंग सही होना चाहिए इसको शीघ्र ठीक कराया जाए। इसके उपरांत मंडलायुक्त ने रोहिला होटल के पास कैंट जाने वाली रोड की साइड में बनाए जा रहे फुटवाॅक का भी निरीक्षण किया फुटवाॅक में प्रयोग होने वाली सामग्री को चेक किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि फुटवाॅक की डिजाइन, पूरा एस्टीमेट तथा मैप सहित उपलब्ध कराया जाए।उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत किए जा रहे निर्माण कार्य अवशेष बचे हैं उन्हें शीघ्र ही पूर्ण कराया जाए। स्थलीय निरीक्षण के दौरान रोड नं0-24 (गाँधी उद्यान से यूपीपीसीएल ओल्ड पाॅवर हाउस कुल लम्बाई 420 मी0) आर0एच0एस0 साइड CH:-0+150 पर जांच के दौरान ड्राइंग एण्ड डिजाइन का परीक्षण किया गया, जिसमें रोड के दायी ओर साईड पटरी की चैड़ाई ज्यादा पायी गयी, जिसमें रोड की 1 मीटर और बढ़ाते हुये ड्राइंग और अंगणन को रिवाइज कर प्रेषित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये तथा इस प्रोजेक्ट में बचत का आकंलन किया जाये। निरीक्षण के दौरान रोड नं0-7 पर रोड की चैड़ाई 10.40 मी0 दिये गये ड्राइंग स्कोप के अनुसार पायी गयी एंव साथ ही रोड नं0-1, 2A, 8, 13A, 14 पर भी स्थलीय भ्रमण किया गया।

सड़कों पर घूमने वाले आवारा गोवंश पशुओं की देखभाल और रखरखाव के लिए बरेली मंडल में बड़ी गौशालाओं का निर्माण कराया जाएगाकमिश्नर


सड़कों पर घूमने वाले आवारा गोवंश पशुओं की देखभाल और रखरखाव के लिए बरेली मंडल में बड़ी गौशालाओं का निर्माण कराया जाएगा।वृहद गौशालाओं की क्षमता 25 सौ से 3000 गोवंश पशुओं की होगी। इसके लिए चारों जिलों में 25 से 50 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। इसकी रिपोर्ट भी शासन को भेज दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर कमिश्नर बरेली मंडल संयुक्ता समद्दार ने शुक्रवार को गौशालाओं का निरीक्षण किया। बरेली की नदौसी कान्हा गौशाला में पिछले 2 माह में हुई 31 गोवंश पशुओं की मौत का कारण रजिस्टर में अंकित ना होने पर कमिश्नर बिफर गई। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में लापरवाही, गौवंश के पालन और पोषण, देखभाल में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने निगम के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को नदौसी स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने बताया कि गौशाला में डॉक्टर सुनैना सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी ओपीडी करती हैं। लेकिन 7 माह पहले 22 मार्च को उन्होंने अंतिम बार ओपीडी की थी। हर माह लगभग 10 से 12 गाय गौशाला में आती हैं। उन्होंने डॉक्टर सुनैना सिंह को निर्देशित किया कि वह नियमित ओपीडी कर गायों की टैगिंग करें। गोवंश पशुओं को मिलने वाले पशु आहार के रजिस्टर में नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी, बीडब्ल्यू व अन्य अधिकारियों के स्टॉक वेरिफिकेशन की रिपोर्ट नहीं थी। अटेंडेंट के हस्ताक्षर नजर नहीं आए। जिस पर कमिश्नर ने खासी नाराजगी व्यक्त की।

डॉक्टर समेत गौशाला के कर्मचारियों का स्पष्टीकरण तलब

कमिश्नर के निरीक्षण में गौशाला में पता लगा कि सितंबर में 15 और अक्टूबर में 16 गोवंश पशुओं की मौत हुई
डॉक्टर आदित्य तिवारी ने इन पशुओं की मौत के कारण का रिकॉर्ड नहीं रखा है। पंचनामा मृत्यु का कारण रजिस्टर में अंकित ना होने की वजह से कमिश्नर ने डॉक्टर की फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि गोवंश पशुओं की मृत्यु का रिकॉर्ड स्पष्ट तरीके से रजिस्टर में अंकित किया जाये। गौशाला को पीपीपी मोड पर गोबर से बनाने वाले कंपोस्ट यूनिट में कृभको कंपोस्ट और एनएफएल किसान कंपोस्ट के पैकेट भरे पाए गए, लेकिन कंपोस्ट यूनिट चलाने के लिए कर्मचारी गैरहाजिर था। जिस पर कमिश्नर ने अपर निदेशक पशुपालन और नगर आयुक्त को निर्देश दिए लापरवाही बरतने वाले गैरहाजिर कर्मचारियों का स्पष्टीकरण तलब कर कार्रवाई करें।

बरेली मंडल में 63549 निराश्रित गोवंश पशुओं को मिला आश्रय

बरेली मंडल में निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने की शानदार पहल की गई है। सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं में बदायूं में 29707 बरेली में 6972 पीलीभीत में 14384 शाहजहांपुर में 12669 निराश्रित गोवंश पशु को संरक्षित किया जा चुका है। बरेली मंडल में 19 पशु संरक्षण केंद्र है। इसमें 13 केंद्र चल रहे हैं। जिसमें 4564 गोवंश हैं। 6 गोवंश केंद्र निर्माणाधीन है। बदायूं में दो गौशाला निर्माणाधीन है। इनमें 80 एवं 90 फ़ीसदी तक काम पूरा हो चुका है। पीलीभीत में एक वृहद गौ संरक्षण केंद्र निर्माणाधीन है। इसमें 80 फीसदी काम हो गया है। शाहजहांपुर में तीन वृहद गौ संरक्षण केंद्र निर्माणाधीन है। दिसंबर 2022 तक इसका निर्माण पूरा हो जाएगा।

कमिश्नर के आदेश पर वृहद गौशाला खोलने में आई तेजी

गौशाला में हजारों निराश्रित गोवंश के पशुओं को संरक्षित करने के बावजूद सड़कों पर आवारा गोवंश पशु घूम रहे हैं। इसके अलावा किसानों की फसलों को भी पशु नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसको गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने बरेली मंडल के चारों जिलों में वृहद गौ वंशीय आश्रय स्थलों को बनाने के निर्देश दिए हैं। जिससे कि सड़कों और खेतों को नुकसान करने वाले गोवंश पशुओं को आश्रय दिया जा सके। बदायूं के सिकंदराबाद में 25 एकड़ भूमि चिन्हित कर गौशाला के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। बरेली के अतरछेड़ी विकासखंड तहसील आंवला में 50 एकड़ भूमि चिन्हित कर गौशाला निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। पीलीभीत में एसडीएम पूरनपुर और एसडीएम बीसलपुर को जोकना नदी और बर्रामऊ क्षेत्र में भूमि चिन्हित कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। शाहजहांपुर के पुवायां में 24 एकड़ भूमि चिन्हित कर गौशाला निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

*