बदायूं। उ० प्र० उसावां थाना क्षेत्र के ग्राम गौतरा निवासी समसुल हसन पुत्र इबले हसन ने लिखित तहरीर देते हुए वताया कि उनका छोटा भाई सरताज हुसैनअलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम म्याऊं के एक प्राइवेट इंटर कालेज में कक्षा ग्यारह में शिक्षा ग्रहण करता है। पढ़ाई के समय सरताज हुसैन की कापी उसके स्कूल बैग से कही गुम हो गयी जिसकी शिकायत उसने अपने कक्षा में पड़ा रहे शिक्षक राय बहादुर सिंह से की पहली बार में शिक्षक ने डांटकर शांत विठा दिया। उसके बाद दूसरी बार जब छात्र ने कक्षा में पड़ा रहे शिक्षक से पुनः कापी न मिलने की शिकायत की तो कक्षा में पड़ा रहे शिक्षक का क्रोध सातवें आसमान पर पहुंच गया शिक्षक ने छात्र सरताज को लात-घूंसे और डंडे से मारना पीटना शुरू कर दिया। जिससे सरताज गंभीर रूप से घायल हो गया। जब घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने हंगामा करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य से शिकायत की छात्र के भाई समसुल ने बताया शिक्षक की पिटाई के बाद छात्र सरताज की कमर के साथ साथ शरीर पर चोटें आयी हैं जो देखने पर साफ दिखाई दे रही हैं। छात्र की ज्यादा हालत खराब होने पर परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसके भाई का इलाज चल रहा है। शिकायत कर्ता ने बताय कि अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि उसके भाई के शरीर में गुम चोटें आयी हैं छात्र की ज्यादा पिटाई की गयी है। जिससे उसकी हालत खराब है। पुलिस ने छात्र के भाई की तहरीर पर आरोपी शिक्षक राय बहादुर सिंह के विरुध रिर्पोट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है बहीं विधालय की इस तरह की खबर फैलने से क्षेत्र के अभिभावकों के मन में तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं।रिपोर्ट:- राजेन्द्र कुमार (बदायूं)