कुंवर गांव। सलारपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम ललेई में मूर्ति की स्थापना से पहले महिलाओं ने पीत वस्त्र धारण करके धूमधाम के साथ गांव में कलशयात्रा निकाली। काफी दिनो से गांव में मन्दिर निर्माण का कार्य चल रहा था जिसमें समस्त ग्राम वासियों ब क्षेत्र वासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। बुधवार को मंदिर निर्माण का कार्य पूरा हो गया। इसी खुशी में बृहस्पतिवार को समस्त ग्राम वासियों व क्षेत्रवासियों के द्वारा मंदिर में भगवान जाहरवीर और जखई महाराज की मूर्ति स्थापना की गई। मूर्ति स्थापना से पहले धूमधाम से डीजे की धुन पर चल रहे भजनों और जयकारों के साथ महिलाओं ने गांव में कलशयात्रा निकाली। इस दौरान गांव का माहौल भक्तिमय हो गया।इस दौरान श्यामलाल शाक्य प्रधान, अगर पाल शाक्य, मीलाल भगत जी, पप्पू शाक्य, वीरेंद्र शाक्य, धर्मवीर शाक्य, देवदत्त शाक्य, शिवराज शाक्य सहित सैकड़ों ग्रामवासी और भक्तगण मौजूद रहे।