बदायूं। कादरचौक थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए वृद्ध का शव दूसरे दिन शनिवार को तालाब में उतराता हुआ मिल परिजनों द्वारा अधेड़ की हत्या कर शव तालाब में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है थाना कादरचौक क्षेत्र के गांव सिवाया हामिरपुर निवासी मेहरबान 61 खेती किसानी करते थे उनकी शादी नहीं हुई थी शुक्रवार रात वह अपने भाई व भतीजे के साथ खेत में बाजरा की रखवाली करने गए थे देररात वह खेत पर बने मानसिक रूप से बीमार थे वृद्ध बरेली का चल रहा था इलाज मचान से अचानक लापता हो गए परिजनों ने उनको काफी तलाश किया लेकिन उनका कोई पता नहीं चला ग्रामीणों ने शनिवार सुबह खेत से कुछ दूर बने तालाब में उनका शव उतराता देखा तो ग्रामीणों ने परिजनों को शव की जानकारी दी सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए और शव की शिनाख्त करने केबाद पुलिस को घटना की सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से निकलवा कर पोस्टमार्टम को भेज पुलिस का कहना है कि शव पर चोट य खरोच का कोई निशान नहीं है पुलिस वृद्ध की मौत तलाब में डूबने से होने की संभावना जता रही है फिर भी पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है वहीं परिजनों का कहना है कि मेहरबान की हत्या हुई है वह मानसिक रूप से बीमार थे और बरेली मानसिक चिकित्सालय से उनका इलाज भी चल रहा था हालांकि किसी से रजिश की बात से परिजन इंकार कर रहे हैं एस ओ कादरचौक वेदपाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी शिव प्रताप सिंह रिपोर्ट जिला बदायूं