बदायूं। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के आसफपुर रेलवे स्टेशन के पीछे जंगल मे नाबालिग किशोरी का शव पड़ा मिला। हत्या की आशंका जतायी जा रही है।परिजनों ने बताया कि वह शाम 5 बजे से ही लापता थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी की शिनाख्त गांव पहाड़पुर थाना फैजगंज बेहटा के रूप में की थी।हालांकि पुलिस ने मृतक किशोरी के भाई ने बताया कि जब पुलिस को शव मिला तब पुलिस ने किसी भी परिजन को बिना बताए ही पोस्टमार्टम को भेज दिया। जिसको लेकर चौकी इंचार्ज के खिलाफ शिकायत की। किशोरी की छोटी बहन ने बताया कि बहन को मिर्गी के दौरे पड़ते थे। जिसका इलाज दिल्ली में चलता था। घर से निकल जाती थी। यह बात पूरे गांव को पता है। कई बार घर से निकल जाती थी। तब पूछकर उसे लाकर हमारे घर छोड़ दिया जाता था।सूचना पर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह, एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा, सीओ बिसौली ओजस्वी चावला और भी घटनास्थल पर स्वजनों से ली घटना की जानकारीपुलिस मृतक किशोरी के बारे में हर पहलू से जांच कर रही है। थाना प्रभारी फैजगंज बेहटा मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक किशोरी का शव रेलवे स्टेशन के पीछे पड़ा मिला है जो मानसिक कमजोर थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर गहनता से जांच की रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।