ककराला, बदायूं। एम.एस.डब्ल्यू .(MSW) विभाग के विभागाध्यक्ष श्री मुहम्मद शोएव ने कहा की एक घर को मजबूती और स्थिरता तभी मिलती है जब उसकी नींव मजबूत हो. उसी प्रकार कोई छात्र या शख्स अपने जीवन में सफल तभी होता है जब उसके पास उसके गुरुओं का आशीर्वाद और साथ हो. जीवन गुरु का साथ होना ही आपको अर्जुन की भांति लक्ष्यभेदी बना सकता है. गुरु अपने शिष्यों को जीवन को आकार देते हैं. जिस प्रकार खाली कच्ची मिट्टी को कुम्हार आकार देकर उससे सुंदर वस्तुएं बनाता है और उस मिट्टी की कीमत कई गुणा ज्यादा तक बढ़ जाती है. उसी प्रकार गुरु अपने शिष्य के जीवन को आकार देकर उसकी कीमत को बढ़ाता है.आपको बता दे की मुस्लिम पी. जी.कॉलेज ककराला के MSW विभाग के छात्र छात्राएं प्रत्येक आयोजन के मौके पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है आज उसी तरह छात्र छात्राओं ने अपने अध्यापकों को संप्रेम भेट दी, और अध्यापकों ने उनके उज़्ज़्वल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया, इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ .रोशन परवीन,एवं शिक्षक … मौलाना मुशर्रफ,डॉ.राकेश कुमार ,भारतेन्दु मोहन ,मुहम्मद सलीम,राशिद खान,मुहम्मद फैसल व बड़े बाबू अतहर खान,सेविका नानी,आदि ने अपने विचारो से इस दिन की महत्ता पर प्रकाश डाला ,एवं विभाग के छात्र-छात्रा में वरिष्ठ छात्रा अनु कुमारी व वारिस पठान द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किये , छात्र सिमरन ,अनस ,हुमायूं ,हुदा खान ,रुकय्या खान ,रफत खान ,नदीम खान ,मिन्हाज खान,इंतसाब,शाहिद खान ,उज़ैर.खान ,अदीब खान ,नदीम खान आदि उपस्तिथ रहे।