बदायूं। कादरचौक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय निधानपुरा में ‘ हम बनेंगे स्मार्ट ‘ कार्यक्रम का आयोजन हुआ । बच्चों को आई कार्ड वितरण किए गए । देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई । मुख्य अतिथि गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चों की एकता और अनुशासन उन्हें महान बनाता है और महान लक्ष्य तक पहुंचाता भी है ।

प्रधानाध्यापक परमवीर सिंह दीवला ने कहा कि बच्चे श्रेष्ठ ज्ञान और संस्कार अर्जित कर राष्ट्र के लिए उपयोगी बनें । श्री शर्मा ने विद्यालय की ओर से हम बनेंगे स्मार्ट कार्यक्रम के तहत कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को आई कार्ड वितरण किए । ग्राम प्रधान राजकुमार ने अभिभावकों से आह्वान किया कि वह अपने बच्चों को प्रतिदिन स्मार्ट ड्रेस और आई काई पहनाकर विद्यालय भेजें । छात्रा दिशा, पावना, तुलसी, मुन्नी, प्राची, संजीव, रमाकांत, गौरव, राजवर्मा, क्षमा, साक्षी, अभिषेक ने देशभक्ति गीतों की शानदान प्रस्तुति दी। इस मौके पर शिक्षक संदीप कुमार, सतेंद्र आदि मौजूद रहे।