बदायूं। गायत्री शक्तिपीठ एवं आध्यात्मिक चेतना केंद्र पर जिला समंवय समिति का पुनर्गठन शांतिकुंज हरिद्वार के केंद्रीय प्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में हुआ । सर्वसम्मति से नरेंद्र पाल शर्मा को जिला समंवयक चुना गया । जिला सह समवयक संजीव कुमार शर्मा चुने गए । शांतिकुंज हरिद्वार से केंद्रीय प्रतिनिधि उमाशंकर डबराल ने कहा कि शांतिकुंज युवाओं नवीन ऊर्जा और संस्कारों की संजीवनी देने का मुख्य केंद्र है । युवा लोकसेवी और युग शिल्पी बनें । शांतिकुंज से आए सहायक प्रतिनिधि संतोष देवांगन ने आगामी गतविधियों , युवाओं को संस्कारों से जोड़ने , अखंड ज्योति 2026 , परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी की तैयारियों से अवगत कराया । भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा , आओ गढ़े संस्कारवान पीढी , युवा मंडल , महिला मंडल पर चर्चा की । परिब्राजक सचिन देव ने गुरु वंदना प्रस्तुत की। बैठक में नरेंद्र पाल शर्मा जिला समवयक , संजीव कुमार शर्मा जिला सह समवयक , ललतेश कुमार आईटी । आओ गढ़े सस्कारवान पीढ़ी से सह समवयक संगीता चौहान , बेबी गुप्ता , ममता शर्मा सह समवयक चुनी गई । युवा कार्यकताओं में पंकज रस्तोगी , पंकज कुमार , अजय उपाध्याय , संजीव कुमार , प्रशांत दीक्षित , श्यामनिवास , वैभव शर्मा आदि रहे । चुने गए आत्मीय परिजनों का तिलक और गायत्री मंत्र का पटका पहनाकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर भुवनेश शर्मा , रज्जन लाल , रामवीर , पंकज कुमार , नेमपाल माथुर , विपिन वार्ष्णेय , राजेश सिंह , महेश गुप्ता , राजेंद्र उपाध्याय , शेर सिंह , सतीश मिश्रा , बालक राम , सुरेश यादव , रामादेवी , लल्लू सिंह , रामबहादुर , प्रेमपाल , नत्थूलाल , रमेश , ओमपाल , अमर पाल सिंह , जगदीश सिंह , दीनानाथ , हरिओम वार्ष्णेय , शिवशंकर आदि मौजूद रहीं । संचालन बरेली उपजोन समन्वयक अजयवीर सिंह ने किया।