संबाददाता:- विवेक गुप्ता उझानी/ कछला
समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे:- 6395247324,
उझानी-
– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी उझानी बदायूं के नेतृत्व में कोतवाली उझानी पुलिस के द्वारा अपराधियों की धरपकड़ हेतु अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। जिससे पुलिस के इस गिरफ्तारी अभियान के चलते आसपास तथा क्षेत्र में अपराधियों के छक्के छूट गये है।
कल दिनांक:- 07-03-2021 को रात्रि गश्त के दौरान कोतवाली उपनिरीक्षक जितेंद्र सक्सैना मय हमराही कांस्टेबल (1321) धर्मेन्द्र सिंह, कांस्टेबल कुशकांत (1322) द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति पवन गुप्ता पुत्र हरीशचंद्र गुप्ता निवासी मौहल्ला कृष्णा कालौनी थाना उझानी जिला बदायूं को उझानी वाईपास पर रिलायंस पैट्रोल पंप के पास से मानकपुर गांव की तरफ जाने वाले मार्ग पर स्थित पंकज सक्सैना की खाद की दुकान के सामने घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पकड़े जाने पर पुलिस द्वारा तलाशी लेने के दौरान पवन गुप्ता के कब्जे से 350 ग्राम डायजापाम बरामद किया गया।
उक्त के संबंध में थाना उझानी पर मुकदमा अपराध संख्या- 99/2021 धारा 8/21 NDPS ACT, के तहत विधिवत पंजीकृत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जिला कारागार भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:-
पवन गुप्ता पुत्र हरीशचंद्र गुप्ता
निवासी- कृष्णा कालौनी थाना उझानी जनपद- (बदायूं)
बरामदगी:- 350 ग्राम डायजापाम