बिसौली। सावन माह के पवित्र महीने के तीसरे सोमवार भोलेनाथ का जलअभिषेक करने के लिए तहसील क्षेत्र के कस्बा बगरैन के अलावा पस्तोरा मुडिया सतासी गरगईया पेपल सिसईया सरौरी से शिवभक्त रविवार को जत्थे, डीजे के साथ कांवड़ लाने के लिए कछला को रवाना हुए। जो सोमवार को पैदल कांवड़ यात्रा, डाक यात्रा के साथ सुबह से ही हजारों शिव भक्त ‘जय बम भोले’, ‘हर हर महादेव’ करते तथा डी जे की धुन पर थरकते वापस लौटने पर बगरैन मैन चोराहे पर फूल वर्षा कर फल वितरण कर शिव भक्तों की सेवा कर भव्य स्वागत किया। करेगी रोड मुडिया सतासी में जहारवीर बाबा मंदिर पर कावरियो को ग्राम बासियो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कराया। बगरैन पुलिस कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर सैदपुर करेगी रोड आंवला बिसौली रोड पर मुस्तैद रही। कस्बे के कावड़ियों ने कस्बे के शिव मंदिर तथा क्षेत्र के शिव भक्तों ने अपने-अपने गांव के शिवालय तथा भारी संख्या में गौरी शंकर गुलड़िया ( बरेली ) प्राचीन शिवालय में बाबा भोले नाथ का जलअभिषेक किया ।
कावरियों का मैन चौराहे पर स्वागत करने के मौके पर आईरा जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह उपाध्यक्ष दीपक बाण्र्णेय मण्डल सचिव सौरभ पाल तह उपाध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता माजिद खान धीरेश सिंह मैजूद रहे I

https://www.zazdravecesko.cz/
slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini