उधारी का लाखों रुपए लेने गए प्रलेख के भाई 4 दिन से लापता लापता युवक को तलाशने में जुटी पुलिस थाने पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसपी सिटी ,सीओ सिटी घटना के बारे में थाने पहुंचकर जानकारी जुटाई

बिनाबर ।थाना बिनावर क्षेत्र के ग्राम सल्लन नगर अनुगुईया में 4 दिन पूर्व थाना सिविल लाइन क्षेत्र के निवासी प्रलेखक( रजिस्ट्री) प्रदीप शर्मा के भाई अजय कुमार शर्मा उक्त गांव निवासी राजपाल सिंह की साढे तीन बीघा जमीन का करीब नौ लाख रुपये देकर इकरारनामा करा लिया था मामले की जानकारी देते हुए लापता युवक के भाई प्रदीप शर्मा ने बताया इकरारनामा का समय निकल गया था जमीन का बैनामा कराने के लिए युवक अजय शर्मा बीते बृहस्पतिवार को उसका भाई किराए की सवारी द्वारा बदायूं से विजयनगला पहुंचा था और विजय नगला से शाम 5:30 बजे सल्लनगर अनुगुईया गांव पहुंचा था शाम को जब देर रात तक वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई तो परिजनों ने नाते रिश्तेदार अन्य स्थानों पर तलाश करने के बाद जब उसका पता नहीं चला तो उसके पुत्र अनुभव शर्मा ने थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई पुलिस उसकी तलाश में जुटी लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा है ।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मामले की जानकारी जब उच्च अधिकारियों को हुई तो रविवार सुबह ही जानकारी करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, एसपी सिटी प्रवीण कुमार, सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी थाने पहुंचकर गिरफ्तार किए गए जमीन स्वामी राजपाल व उसके चार पुत्रों से पूछताछ की।
इस संबंध में सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी का कहना है कि एक व्यक्ति चार दिन से लापता है उसको खोजने के लिए पुलिस टीमें लगाई गई है लेकिन उसका पता नहीं चल सका है ।