बरेली, 26 जुलाई। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह ने राजनैतिक दलों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्रित किए जाने की कार्यवाही दिनांक 1 अगस्त, 2022 से प्रारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में शामिल सभी मतदाताओं से आधार नंबर लिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा घर घर जाकर मतदाताओं का आधार नंबर एकत्रित करने के अलावा अपने आवेदन पत्र फार्म-6 बी जमा करेंगे।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन नामावली में सम्मिलित मतदाताओं के आधार नंबर एकत्र किए जाने के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, उप जिलाधिकारी फरीदपुर, नवाबगंज, आंवला, मीरगंज, मीरगंज, तहसीलदार सदर, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह ने कहा कि दिनांक 1 अगस्त 2022 से प्रारंभ हो रहे मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान दिनांक 7 एवं 21 अगस्त, 2022 को विशेष कैम्प का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विशेष कैम्प दिवस में कोई भी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल/विलोपन/संशोधन कराना चाहते हैं अथवा नया मतदाता पहचान पत्र प्राप्त करना चाहता है तो उसे फार्म 6, 7 व 8 उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि फार्म भरने में बीएलओ द्वारा सहायता की जाएगी।
संपादक – सिटिल गुप्ता