बरेली, 14 जुलाई। उत्तर प्रदेश शासनादेश संख्या-809/आठ-1-22-366/2021 के क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये प्राधिकरण द्वारा बिल्डर्स/डेवलपर्स तथा जग प्रवेश, मुख्य विकास अधिकारी के साथ बैठक आहूत की गयी।
बिल्डर्स/डेवलपर्स को निर्देशित किया गया कि आपके द्वारा विकसित की गयी कालोनियों के हर घर पर तिरंगा लगवाने हेतु जनसामान्य को प्रेरित करें। इस सम्बन्ध में क्रेडाई/बिल्डर्स/डेवलपर्स द्वारा 21000 तिरगों को लगाने का आश्वासन दिया गया। उक्त के अतिरिक्त प्राधिकरण द्वारा विकसित की गयी कालोनियों में प्राधिकरण स्टाफ के माध्यम से लोगों को प्रेरित कर हर घर पर तिरंगा फहराने एवं प्राधिकरण द्वारा क्रय करके व बैंकों तथा व्यवसायिक समूहों एवं समाज सेवी संगठनों के सहयोग से तिरंगा झण्डा प्राप्त कर लोगों को निःशुल्क वितरित करने का भी लक्ष्य रखा गया है।
प्राधिकरण के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को “तिरंगा स्वयं सेवक” के रूप में नामित कर अपने निवास स्थल व आस-पास के 10 घरो में झण्डा रोहण का लक्ष्य दिया गया है। दिनांक 11.08.2022 से प्राधिकरण के कार्यालय व प्राधिकरण की योजनाओं के मुख्य चौराहों को तिरंगा रंग से सजाने व उन पर समुचित लाईटिंग की व्यवस्था किए जाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। इसके साथ-साथ आम जनमानस को राष्ट्र ध्वज के प्रोटोकाल के बारे में भी अवगत कराया गया।
बैठक में जग प्रवेश, मुख्य विकास अधिकारी, योगेन्द्र कुमार सचिव, आशु मित्तल, अधिशासी अभियन्ता रमन दीप, अध्यक्ष क्रेडाई, राजेश गुप्ता, अजय अग्रवाल, राकेश कन्नौजिया, विवेक भारती, अमित सेठी, मन्सूर हसन खॉन, अतुल कपूर, बिट्टू बख्शी, राकेश शर्मा आदि उपस्थित रहें।
संपादक – सिटिल गुप्ता