बरेली, 14 जुलाई। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी ने कहा कि ट्रकों एवं अन्य वाहनों पर ओवरलोडिंग की समस्या के समाधान के लिए समुचित कार्रवाई नियमित रूप से की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि नियमानुसार सड़क यातायात नियंत्रण में परिवहन विभाग की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है, वाहनों की फिटनेस तथा अन्य औपचारिक कार्यों का निर्वहन मंडलायुक्त आज कमिश्नरी सभागार में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। जिलाधिकारी शिवाकान्त, द्विवेदी, एम एल चौरसिया, उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र), सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तथा क्षेत्रीय प्रबंधक, यू.पी.एस.आर.टी.सी. सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक में मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी ने कहा कि वाहनों की फिटनेस पर सबसे अधिक ध्यान दिया जाए और यह भी देखा जाए कि किस वाहन का कितना अवधि में कितनी बार चालान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि बसों के आस्थायी परमिटों की जांच भी नियमित रूप से की जाए। उन्होंने कहा की बिना परमिट के वाहनों के संचालन के विरुद्ध समय समय पर अभियान चलाया जाए।

आज की बैठक में राधिकरण की विगत बैठक दिनांक 15 दिसम्बर 2021 में लिये गये निर्णय के अनुपालन में कार्यालय द्वारा किये गये कार्यों का अध्यक्ष/मंडलायुक्त द्वारा अवलोकन/अनुमोदन किया गया। मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा- 86 के अन्तर्गत पूर्व बैठकों यथा दिनांक 4 फ़रवरी एवं 22 अक्टूबर 2021 में प्रस्तुत किये गये चालानों पर निर्णय लिया गया कि पूर्व में प्रदान किया गया अतिरिक्त समय समाप्त होने से पूर्व वाद का निस्तारण परमिट धारकों द्वारा नहीं कराया गया है। अतः उनके परमिट निरस्त करने का निर्णय लिया गया। साथ ही प्रस्तुत किये गये जनभार वाहनों के नये वादों में वाहन के समस्त विवरण सहित आगामी बैठक में प्रस्तुत करने हेतु आदेशित किया गया। स्कूल/विद्यालय के नाम में पंजीकृत 8 से 13 तक की वाहनों को परमिट जारी करने तथा बदायूं जनपद के बदायूं केन्द्र से सी.एन.जी. चलित टैम्पो टैक्सी तथा बदायूं जनपद के बिल्सी एवं पीलीभीत जनपद के बीसलपुर केंद्र से सी.एन.जी.चलित आटोरिक्शा एवं टैम्पो टैक्सी के नये परमिट जारी करने सम्बन्धी निर्णय लिया गया।

संपादक – सिटिल गुप्ता