मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं ने चुप्पी तोड़ी।
बदायूँ। आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत “चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो” कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं की काउंसलिंग की गई।
काउंसलर के रूप में प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता, हिंदी की विभागाध्यक्ष डॉ अंशु सत्यार्थी एवं प्राणी विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ बरखा ने व्यक्तिगत रूप से अलग अलग एक एक छात्राओं के अंतर्मन को टटोला तथा पूर्ण गोपनीयता के साथ उनके मानसिक पीड़ा को दूर करने का प्रयास किया।
चुप्पी तोड़ने के लिए प्रेरित करते हुए प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय भी एक परिवार है और शिक्षिकाएं मां के समान है।छात्राएं बेझिझक महिला शिक्षकों से अपनी व्यथा को साझा कर सकती हैं साथ ही अपने परिचित महिलाओं की पीड़ा को भी साझा कर उनका समाधान प्राप्त कर सकती हैं।
इस अवसर पर डॉ शशि प्रभा एवं डॉ सारिका शर्मा ने सहयोग प्रदान किया।
रिपोर्टर – भगवान दास