सहसवान। बताते चलें आज दिनांक 21/5/2022 दिन शनिवार को उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह के नेतृत्व मैं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार सिंह की टीम द्वारा बिसौली बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाया।

उसके बाद टीम नगर पालिका परिषद सहसवान ने दुकानों के बाहर अतिक्रमण हटाओ व पॉलिथीन ज़ब्त अभियान चलाया गया उप उपजिलाधिकारी के आदेशानुसार अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर में व्यापारियों द्वारा नालिया पाटकर जो अतिक्रमण किया गया है उसे हटाया गया और जो दुकानदार पॉलिथीन का इस्तेमाल कर रहे थे उनकी पॉलिथीन भी ज़ब्त की गई और इसी क्रम में कुछ दुकानदारों के चालान भी काटे गए जिनसे अंकन 16,000/ की वसूली की गई और सभी दुकानदारों को चेताया गया शासनादेश अनुसार अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सभी दुकानदार अपना दुकान का सामान शटर के अंदर रखें और जो नालियां पाटी गई हैं।

उन्हें खुद तोड़कर साफ कर दें अन्यथा नगर पालिका द्वारा दुकानों के आगे बने चबूतरे और नालिया पाटी गई हैं उन्हें तोड़कर नालियों को खोला जाएगा और उसका हर्जाने के जिम्मेदार दुकानदार स्वयं होंगे इस मौके पर अधिशासी अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार सिंह व क़दरुलज़मीर उर्फ गुड्डू मियां ,विपिन कुमार अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद