बदायूं। सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रोडवेज चौकी स्टैंड पर डग्गामार वाहनों की दिन में जाम की स्थिति न बने और आने जाने वाले राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना न करना पड़े।इसलिए रोडवेज चौकी इंचार्ज ने डग्गामार वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई शुरु की हैं। अभियान के तहत एक प्राइवेट बस,इको कार 15 ऑटो सीज कर 12 चालान काटे।
चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार कनौजिया ने बताया की यह डग्गामार वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान लगातार चलेगा। यह कार्रवाई डग्गामार वाहनों के खिलाफ इसलिए की जा रही है। कि यह लोग बीच रोड पर अपने-अपने डग्गामार वाहनों को खड़ा करके सवारियां ढोने का काम करते हैं और अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं जिससे रोडवेज पर आने वाले यात्री को काफी मुश्किल सामना करना पड़ता है जबकि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कड़े निर्देश दिए हैं साथ ही कहा हैं कि किसी भी जगह डग्गामार वाहनों का अवैध स्टैंड नहीं होना चाहिए 48 घंटे के अंदर ऐसे स्टैंडों को चिन्हित कर हटाना जरूरी हैं।
जिससे आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
रिपोर्टर – भगवान दास