अभिभावकों को दी शिक्षा सामग्री का उपयोग, दिव्यांग बच्चों की समस्याओं और समाधान की जानकारी।

बदायूं। प्राथमिक विद्यालय सराय फकीर में गंभीर रूप से दिव्यांग बच्चों को एकेडमी रिसोर्स पर्सन द्वारा होम बेसकिट का वितरण किया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाॅ. महेंद्र प्रताप सिंह, जिला समंवयक समेकित शिक्षा जितेंद्र सिंह, नगर शिक्षा अधिकारी वीरेश कुमार सिंह के निर्देशन में बहुदिव्यांग बच्चे जो विद्यालय जाने में असमर्थ हैं। ऐसे बच्चों को घर पर ही सीखने-सिखाने के लिए शिक्षण सामग्री होम बेस किट 230 बच्चों को प्रदान की गई। नगर के परिषदीय विद्यालय में नामांकित गंभीर रूप से दिव्यांग 5 बच्चों को होम बेस किट एकेडमी रिसोर्स पर्सन प्रभात, प्रधानाध्यापिका महजबीन, रूचि गुप्ता ने प्रदान की। एक दिव्यांग बच्ची को ब्रेल किट, एक लो विजन बालिका को लो विजन किट भी दी गई।
स्पेशल एजुकेटर राजेश कुमार मौर्य, रज्जन सिंह, बिपिन मिश्रा ने बच्चों के अभिभावकों को शिक्षा सामग्री का उपयोग करना सिखाया। दिव्यांग बच्चों की दिन प्रतिदिन की समस्याओं और उनके समाधान की जानकारी भी दी। बच्चों को बिस्किट, फ्रूटी, चिप्स दिए गये। किट मिलने पर अभिभावकों और बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई।

रिपोर्टर – निर्दोष शर्मा