बदायूँ द्वारा गोष्ठी का आयोजन।
बदायूॅ। जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री चन्द्रभूषण सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार जनपद में आज दिनांक 20.05.2022 को गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूॅ में महिला कल्याण विभाग द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया,
जिसमे प्राचार्य डा0 वन्दना शर्मा की अध्यक्षता में मिशन शक्ति प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर सरला देवी चक्रवर्ती के संयोजन एवं नेतृत्व में चलाये जा रहे मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत महिला सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ दिलाई गयी एवं डॉ वंदना शर्मा द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उददेश्य बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जागरूकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला को विकसित करने हेतु महिला एवं बालिकाओं को प्रशिक्षत करना जिस ओर हम सभी अपना कदम बढ़ा चुके है के सम्बन्ध में बताया गया। तत्पश्चात् श्रीमती ऋचा गुप्ता महिला कल्याण अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड), उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पंेशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी एवं छवि वैश्य जिला समन्वयक द्वारा बाल विवाह को अभिशाप बताते हुये यह वताया गया कि सामाजिक कुरूती के रूप में बाल विवाह एक बहुत ही वडी समस्या वन कर समाज के सम्मुख उत्पन्न हो रही है, जिसको ध्यान में रखते हुये बाल विवाह किये जाने पर विधिक कार्यवाही की जानकारी एवं बाल विवाह से होने वाली परेशानीयो/कठिनाईयों आदि की भी जानकारी महिलाओं एवं बालिकाओं दी गयी। श्रीमती रूचि पटेल द्वारा महिला हेल्प लाइन 1090, 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के वारे मे महिलाओं एवं बालिकाओं को विस्तृत जानकारी दी गयी तथा एजाज अहमद हेड कांस्टेवल थाना कोतवाली द्वारा सड़क सुरक्षा एवं 112 आपत सेवाए की हेल्प लाइन के वारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम संयोजिका मिशन शक्ति प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर सरला चक्रवर्ती ने महिला सुरक्षा के साथ-साथ यातायात नियमों की जानकारी दी कहा जानकारी ही वचाव है क्योंकि सड़क सुरक्षा तो जीवन रक्षा। गोष्ठी में आये हुये महिलाओं/बच्चों ने बड़ी ही उत्सुकता पूर्वक उपरोक्त योजनाओं एवं अधिनियमों की जानकारी ली। उपरोक्त सभी योजनाओं की जानकारी/लाभ विकास भवन स्थित, जिला प्रोबेशन कार्यालय के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर डॉ इन्दु शर्मा, डॉ श्रद्धा यादव, डॉ शिखा सहित समस्त महाविद्यालय परिवार, महिला कल्याण विभाग, पुलिस विभाग थाना कोतवाली उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – भगवान दास