कादरचौक। गांव सरकी में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे और कई राउंड गोलियां गांव वालों का कहना है की अंशु के घर का पानी गांव के बाहर बना तालाब में जाता था।
तालाब के सामने बने घर मालिक ने पानी को बंद कर दिया और कहा कि पानी इधर से नहीं जाएगा दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया तभी छापे, रतीराम ,अमित ,सुमित, शिवम, धीरपाल, अनुज ,लाठी-डंडे लेकर नाजायज असला के साथ अंशु, अशोक, हरविंद्र को मारने पीटने लगे गांव के लोग भी इखट्टा हो गए।
और बीच-बचाव करने लगे इसी बात पर रतीराम धीरपाल ने नाजायज असला से 25 से 30 राउंड गोलियां हवाई फायरिंग करते हुए खेतों की तरफ भाग गए पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस तीन चार लोगों को दबोच लिया और लाकर थाने में बंद कर दिया।
घायल हुए व्यक्तियों के नाम अंशु, अशोक, अरविंद को कादरचौक सीएचसी पर भर्ती करा दिया एस.ओ वेदपाल सिंह का कहना है इन लोगों के मामूली चोट आई है उनका सीएचसी पर इलाज चल रहा है तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मामला को गम्भीरता से लेते हुये गांव मे पुलिस की तैनात रहेगी।
रिपोर्टर – शिव प्रताप सिंह