बदायूं। बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान के दौरान साले बहनोई सहित तीन लोग डूब गये। साले-बहनाई को डूबता देख बचाने को कूदा गांव का युवक भी डूब गया। तीनों को डूबता देख यहां मौजूद लोगों ने एक को बचा लिया जबकि बचाने कूदे राकेश का शव मिला। तीसरे की तलाश जारी है।
हादसा कादरचौक इलाके के टिकुरी नगला अस्थाई घाट पर हुआ। यहां गांव फैजुल्लागंज निवासी सोमवीर अपने साले राजीव निवासी खिरियाबाकपुर के साथ टिकुरीनगला स्थित गंगा नहाने गये। यहां नहाते समय साले-बहनोई डूबने लगे तो राजीव के गांव का ही युवक राकेश उन्हें बचाने को गंगा में कूद गया। बहनाई सोमवीर को तो जैसे तैसे लोगों ने बचा लिया। डूबे राजीव व राकेश की तलाश शुरू की तो राकेश की लोगों को लाश मिली लेकिन राजीव का अभी तक पता नहीं लग सका। गांव के लोग व गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी वहां पहुंचे। जहां राकेश का शव देख कोहराम मच गया।

रिपोर्टर – भगवान दास