बदायूँ। आज दिनांक 16 मई 2005 को अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने एक शिकायती पत्र पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिया आपको बता दें यशवंती के पति के साथ धोखाधड़ी करके भू माफिया अक्षज रस्तोगी मुकेश रस्तोगी ब इनके साथ इनके गुर्गे मुदित पुत्र श्री मदन सिंह, अपने आपको सपा नेता बताने वाला के पी सिंह पुत्र होतम सिंह ग्राम नगला शर्की, नितिन सक्सेना पुत्र केवी सक्सेना निवासी कल्याण नगर बदायूं, षड्यंत्रकारी नर्वेश पटेल, नरेंद्र पुत्र ऋषि पाल निवासी लोची नगला एवं एक हिस्ट्रीशीटर प्रेम पाल निवासी दूदे नगर ने नशीला पदार्थ खिलाकर एग्रीमेंट की तारीख बडबाने के चक्कर में धोखे से बैनामा करा लिया, जब मुझे पता चला, तो इसकी शिकायत मैंने थाना सिविल लाइन बदायूं को दिनांक 18/12/2019 को दी, उसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं को भी दी, जिसकी कोई सुनवाई आज तक नहीं हुई। उसके बाद मैंने सिविल जज जूनियर डिविजन बदायूं की शरण ली, जिसमें मुकदमा संख्या 35/2020 दर्ज हुआ एवं सीजीएम बदायूं में भी मुकदमा संख्या 1366/2020 दर्ज हुआ। जो कि भू माफियाओं के द्वारा अपनी पहुंच होने के कारण उक्त लोगों ने मेरे पति पर झूठे मुकदमे लिखा दिए और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है मेरे पति को 151 ब 307 जैसे मुकदमे में पुलिस की हिरासत में दबाव बनाने के लिए पकड़ाया गया, दिनांक 14 मई 2022 को लेखपाल से सांठगांठ कर मेड का विवाद लिखा कर एसडीएम सदर बदायूँ को गलत सूचना देकर उसी आधार पर मेड विवाद सुलझाने के लिए मेरा खेत मापने लगे, जिसमें अक्षज रस्तोगी, मुकेश रस्तोगी व अन्य लोग मौजूद थे, इनका वहां कोई कब्जा नहीं है और ना ही कोई खेत है इसके बाद अक्षज रस्तोगी व मुकेश रस्तोगी के गुर्गे नर्वेश पटेल,नरेंद्र पटेल,प्रेमपाल हल्का लेखपाल और पुलिस की सांठगांठ से अवैध कब्जा कराने पहुंचे,दिनांक 14 मई 2022 को खेत की मेड पर अवैध कब्जा करने के लिए जबरदस्ती गड्ढे व दीवार लगाने की कोशिश करने लगे, ऐसी स्थिति में प्रार्थी की तुरंत मदद कराने की कृपा करें। व भू माफियाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कार्रवाई कराने की कृपा करें। इससे पहले भी उपजिलाधिकारी, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी अवगत करा चुके हैं। लेकिन भू माफियाओं के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, आज अपना दल एस के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने भू माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की और कहा अगर भू माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, इस मौके पर जिलाध्यक्ष महिला मंच लता पटेल, जिलामहासचिव डॉ हरिनंदन सिंह, जिलाउपाध्यक्ष एडवोकेट रघुवीर सिंह, जिलाध्यक्ष विधिमंच एडवोकेट रचित शर्मा, जिलाउपाध्यक्ष शिवेंद्र पटेल, जिलासचिव राघवेंद्र सिंह आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।