14-05-2022 दिन शनिवार को आयोजित होगा प्रशिक्षण शिविर ।

भारतमाता की जय !
वन्देमातरम !
इन्कलाब जिंदाबाद !

बदायूँ। सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून, नियम 24 और पंचायत राज व्यवस्था का प्रशिक्षण दिये जाने के साथ ही I G R S ( समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली, जनसुनवाई ) के जनहित में प्रयोग करने के तरीके भी बताये जायेंगे। सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को सार्वजनिक करने तथा अपना व आमजन का कार्य बिना रिश्वत दिये आसानी से कराये जाने हेतु सूचना कार्यकर्ता ( RTI Activist ) बने। जनपद बदायूं को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने के अभियान में सर्वाधिक सशक्त व प्रभावी हथियार सूचना का अधिकार है।

सूचना के अधिकार का प्रयोग कर जनहित गारंटी कानून , नियम 24 और पन्चायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाया जा सकता है तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली को भी सुदृढ़ बनाने में सहायता मिलेगी। जनपद बदायूं के युवाओं को सूचना कार्यकर्ता बनाने हेतु प्रशिक्षण शिविर दिनांक 14-05-2022 को मध्यान्ह 11 बजे से 01 बजे तक भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान उत्तर प्रदेश के कार्यालय – १०१ विधि आश्रम, गली संख्या- एक, शिवपुरम , बदायूं पर आयोजित किया जा रहा है।

जनपद बदायूं के प्रत्येक गांव में एक सूचना कार्यकर्ता बनाने का है लक्ष्य ।

ब्लॉक/नगर/तहसील/जिला स्तर पर नियुक्त किए जायेंगे समन्वयक एवं सह समन्वयक। अभियान के सहयोगियों की समयानुसार उपस्थिति अपेक्षित है।