बदायूं। लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर यूथ ब्रिगेड एवं पाल समाज की सोमवार को बैठक आयोजित की गई।
जिसमें समाज को संगठित करने भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने हेतु विचार विमर्श हुआ। इसके बाद सर्वसहमति से तय हुआ कि रंग पर्व होली के त्यौहार की भावना को देखते हुए जनपद के सभी ब्लाकों में ब्लॉक स्तरीय होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें 22 मार्च को सिद्धपुर, चित्रसेन गांव अभियापुर ब्लॉक, 23 मार्च को म्याऊं, म्याऊं ब्लॉक में, 24 को गढ़िया हरदोपट्टी, ब्लॉक उसावां, 25 को ककोड़ा, ब्लाक कादरचौक, 26 को नंदबारी, ब्लॉक वजीरगंज, 27 को पाल का नगला (संजरपुर) ब्लॉक उझानी, एवं 28 को बगुली नगर, ब्लॉक सलारपुर में आयोजित किया जाएगा बाकी का कार्यक्रम भी जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा।
कार्यक्रमों की सफलता के लिए अपील की गई है कि समाज के सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में सपरिवार शामिल होकर सहयोग करें।
इसी तरह समाज की बैठक सम्मेलन लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर यूथ ब्रिगेड के बैनर तले निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे। इसी कार्यक्रम में संरक्षक टीम का विस्तार करने के बाद ब्लॉक स्तरीय टीम पुनर्गठन की प्रक्रिया भी चलती रहेगी जिसमें जागरूक व उत्साही युवाओं को वरीयता दी जाएगी।

आज की बैठक में जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह पाल, कृष्ण गोपाल, मनोज बघेल, जितेंद्र पाल एडवोकेट,संदीप पाल, सत्यवीर धनगर, सुमित पाल, लक्ष्मण सिंह पाल, चंद्र प्रकाश पाल, कीर्ति सिंह पाल, डॉ सत्यपाल, प्रेमपाल, महेश पाल, पुष्पेंद्र पाल, चरण सिंह पाल सहित सभी ब्लॉक के जुझारू कर्मठ सहयोगी मौजूद रहे।

रिपोर्टर – भगवान दास