सहसवान। बताते चलें जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है किसानों से लेकर आम आदमी तक बिजली की लेकर बहुत परेशान हैं इस समय किसानों को गेहूं पकने की कगार पर है लेकिन सप्लाई नहीं मिलने के कारण किसानों का गेहूं सूखता जा रहा है जिससे उनकी पैदावार आधा होने की का खतरा बना हुआ है किसान गेहूं की बालियों को हाथों में लेकर प्रदर्शन कर रहे थे कह रहे थे आज हमारे गेहूं की फसल सूख कर ऐसी हो गई हैं मगर बिजली विभाग लाइट देने को तैयार नहीं है किसान रात रात भर जाग कर खेतों पर बिजली आने का इंतजार करते रहते हैं लेकिन सप्लाई पूरी रात मैं एक-दो घंटे ही मिल पाती है जिससे किसान बहुत परेशान हैं सरकार के लाख दावों के बावजूद भी बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है इसी समस्या को लेकर अभी कुछ दिन पहले किसान यूनियन में तहसील पर भी प्रदर्शन किया था और उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था।

लेकिन बिजली की समस्या जस की तस बनी हुई है जिससे किसानों ने आज फिर इकट्ठे होकर बिजली घर क घेराव किया बिजली घर घेराव की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली फौरन ही दो गाड़ी पुलिस भी पहुंच गई जिसमें एस आई जगबीर सिंह व सरिता रानी, राहुल ,आदेश, ने किसानों को समझाया और एसडीओ से बात की उन्होंने आश्वासन दिया ऊपर से ही कुछ समस्या है जो 2 घंटे के अंदर सॉल्व हो जाएगी और सप्लाई चालू कर दी जाएगी यह बात को किसान मानकर चले गए किसानों ने कहा है अगर बिजली की समस्या दूर नहीं हुई तो हम इससे भी बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे और बिजली घर का घेराव करेंगे आए हुए किसानों में मुकेश यादव ग्राम बड़ेरिया, संतोष यादव ग्राम लादपुरा, योगेश प्रजापति शहवाजपुर विधानसभा अध्यक्ष भारतीय समाज पार्टी ,नवाब अली ग्राम जौनेरा, बलदेव सिंह ग्राम जुनेदपुर, ओमेंद्र ग्राम दीनापुर, विकास, सोमबीर लदपुरा, बृजेश लोदपुरा, महिपाल लदपुरा,व सैकड़ों की तादाद में किसान मौजूद रहे ।

रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद