जगह जगह पुलिस पिकेट लगाकर त्यौहार को शांति पूर्वक बनाने के लिए मुस्तैद हैं पुलिसकर्मी ।

सहसवान। नगर एवं देहात क्षेत्रों में होली व शबे-बारात का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बताते चलें पुलिस क्षेत्र अधिकारी चंद्रपाल सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक संजीव शुक्ला ग्रामों एवं नगर में किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए खुद क्षेत्राधिकारी सीपी सिंह प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला दो रोज पहले से ही कमान संभाले हुए थे और बराबर चेकिंग अभियान चला रहे थे जहां जहां पर होलिका दहन होना था वहां वहां पर रात्रि में ही पुलिस फोर्स लगा दिया गया था जिसके चलते किसी भी खुराफाती ने किसी भी होलिका में आग नहीं लगाई इसी तरह सुबह से ही अधिकारी लोग जगह-जगह जाकर भ्रमण करते रहे और आने जाने वाले संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए रहे।

उधर शाम होते होते मुस्लिमों का त्योहार शबे बरात का जश्न शुरू हो गया और लोग कब्रिस्तान हो मस्जिदों ने नफिल नमाज अदा करने को निकल पड़े मुस्लिमों ने मस्जिदों को और कभी कब्रस्थानों को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया था उधर पुलिस भी दिन भर होली और शाम को शबे बरात दोनों ही त्योहारों को प्यार मोहब्बत के साथ कराने के लिए एक्टिव रही जो शांति से कराने की प्रशासन की मेहनत रंग लाई और कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई एक साथ दोनों त्योहारों के खूबसूरती के साथ गुज़रने पर पर नगरवासी सहसवान प्रशासन की तारीफ करते नज़र आए।

रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद