बदायूं। भारतीय किसान यूनियन आठवें दिन भी गांव वगरैन तालाब के पट्टे निरस्त कराने को धरने पर डटे रहे जिले की सभी बैंक शाखाएं में धांधली दलाली प्रथा को खत्म कराने के लिए भी धरना जारी रहा धरने को भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा आठ दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन ने अभी तक वार्ता करने तक की जहमत नहीं उठाई है जबकि 154 वीघा ग्राम सभा के तालाब पर से पट्टा कराने के लिए भू माफियाओं के खिलाफ 2016 से निजी तालाब स्वामी जिनके 96 बीघा तालाब पर भी निरंतर कब्जा चल रहा है परंतु तहसील प्रशासन मोटे आर्थिक समझौते के कारण इन गरीबों को न्याय नहीं मिलने दे रहा है तालाब में लाखों रुपए की मछली पकड़ कर तहसील प्रशासन बंदरबांट कर रहा है इस संबंध में जिलाधिकारी के लिए शिकायत पत्र दिए गए जब तक तालाब का सीमांकन ना हो जाए तब तक मछली पकड़ने पर रोक लगाई जाए परंतु बिसौली एसडीएम के नेतृत्व में मछलियों को खुलेआम भूमाफिया शिकार कर रहे हैं पिछले 2016 से पहले तालाब की मेड पर जो पेड़ लगे हुए हैं उनको निजी स्वामियों ने समझौते के तहत काटे थे और सरकारी पेड़ों की नीलामी हुई थी परंतु उनके निजी पेड़ों को भी अब तहसील प्रशासन सरकारी बताकर प्रधान के सुपर्दगी में कर दिए हैं गरीबों के साथ घोर अन्याय है पुराने बयान हल्फ दिए गए हैं इस अवसर पर जिले के प्रमुख महासचिव रामा शंकर शंकर धार ने कहा जिले की सभी बैंकों की शाखाओं में सरेआम दलाली प्रथा चल रही है जिस बाबत जिलाधिकारी बदायूं के लिए दर्जनों शिकायती पत्र प्रेषित कर चुके हैं परंतु किसानों के लिए बैंकों से कोई भी राहत नहीं मिल रही है किसानों की किसान सम्मान निधि को कर्जी में काटा जा रहा है जो किसानों के साथ घोर अन्याय है इस अवसर पर बृजपाल झा, पप्पू सैफी, बृजपाल प्रजापति हरचरण लाल वर्मा, रामदास, धर्म वीर, भूदेव ,कमल, रामबाबू ओंकार सिंह ,पूरनलाल, मुन्नीलाल रामकुमार, राजाराम आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर – भगवान दास