महिलाओं एवं छात्राओं को छेड़ने और कमेंट करने वाले शोहदों की शिकायत मिलने पर कार्रवाई कर जेल भेजेंगी पुलिस, थानाध्यक्ष रेनू सिंह
सिलहरी। बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० ओ.पी. सिंह के कुशल निर्देशन में महिला थाना प्रभारी रेनू सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ रोमियों पर पैनी नज़र रखती दिखी। उनके द्वारा चलाए जा रहे एंटी रोमियो चेकिंग अभियान में महिला पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में स्कूल कॉलेजों के बाहर घूमती दिखी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० ओ.पी. सिंह महोदय जी के निर्देशन में हम हमारी टीम महिलाओं, छात्राओं को छेड़ने और कमेंट करने वाले शोहदों को पकड़ने को लेकर यह एंटी रोमियो अभियान चला रही है। कोई भी शोहदा किसी भी महिला, युवती को परेशान या उनके साथ अभद्रता करते हुए पकड़ा गया तो तत्काल हमारी टीम उसे हिरासत में लेगी।
इसके बाद हमारी टीम थाने लाकर उसकी काउंसलिंग करेगी, फिर उसके घरवालों को बुलाकर उसकी हरकत से वाकिफ कराया जाएगा। पकडे़ गए शोहदों का नाम पता बकायदा थाने के रजिस्टर में दर्ज होगा। यदि इसके बाद भी वह दोबारा किसी हरकत में पकड़ा जाता है तो फिर कड़ी कार्यवाही करते हुए संबंधित को जेल भेज दिया जाएगा।
रिपोर्टर – राम तीरथ