सहसवान। बताते चलें की प्रशासन के तमाम प्रयास के बाद भी कुछ लालची दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और सप्ताहिक बंदी शुक्रवार के दिन भी बेझिझक दुकानें खोलकर बैठ जाते हैं!
जिला दुकान प्रतिष्ठान कर्मचारी यूनियन एवं लेबर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष सनी शर्मा के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह को पत्र सोपकर सप्ताहिक बंदी का उल्लंघन करने बालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है! नगर अध्यक्ष सनी शर्मा ने कहा कि सहसवान मैं सप्ताहिक वंदी का दिन शुक्रवार है फिर भी कुछ लालची दुकानदार दुकानें खोल लेते सप्ताहिक बंदी के दिन दुकानदार एक दूसरे की दुकान खुली देख कर अपनी भी दुकानें खोल लेते हैं और दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों को दुकानों पर जबरदस्ती काम करने को बुला लेते हैं!
दुकानदार के कहने पर अगर कर्मचारी सप्ताहिक बंदी के दिन ना जाने पर उसका वेतन काट देते हैं नगर के बाजार विल्सन गंज चौराहे जहांगीराबाद चौराहे शाहबाजपुर व अकबराबाद चौराहे की दुकाने खोली जाती है! अकबराबाद रोड पर तो बेधड़क दुकाने खोली जाती है जबकि सप्ताहिक बंदी को लेकर प्रशासन द्वारा दी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी जा चुकी है कि साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन नहीं किया जाए उसके बाद भी कुछ लालची दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और दुकानें खोल रहे हैं!
लेबर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जब उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह को सप्ताहिक बंदी के दिन दुकाने खुली देख कर अवगत कराया तो उप जिलाधिकारी ने तुरंत ही नगर पालिका परिषद द्वारा माइक से एलाउंसमेंट कराया कि यदि किसी भी दुकानदार ने सप्ताहिक बंदी का उल्लंघन किया तो कार्रवाई की जाएगी –
ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष सनी शर्मा, सचिन शर्मा, शादाब, मनोज कुमार, रफीक अहमद, निसार अहमद, सौरव यादव, सबील, सोनू, जुबेर, बारिश, मोनू, आदिल मियां, आदि मौजूद थे।
रिपोर्टर – सैयद तुफैल अहमद